अपडेटेड 25 August 2025 at 14:29 IST

UP: कानपुर के बड़े अस्‍पताल में अजीबो-गरीब वारदात, मरीज बनकर आया चोर और डॉक्‍टर का एप्पल फोन कर दिया पार; VIDEO वायरल

कानपुर के एक बड़े अस्‍पताल से चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोरी विकलांग मरीज बनने का नाटक कर आया और इमरजेंसी वार्ड से डाक्‍टर का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।

Follow :  
×

Share


गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Kanpur News: कानपुर के एक बड़े अस्‍पताल से चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोरी विकलांग मरीज बनने का नाटक कर आया और इमरजेंसी वार्ड से डाक्‍टर का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। पूरा मामला अस्‍पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो के आधार पर डॉक्‍टर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 60 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फैज के रूप में हुई है।

पूछताछ में फैज ने पुलिस को बताया कि वो पेशेवर चोर है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हेलेट अस्पताल का है। एक मरीज विकलांग बनकर आया और जूनियर डॉक्टर को दिखाने का बहाना करने लगा और जैसे ही उसने देखा कि जूनियर डॉक्टर दूसरी सीनियर डॉक्टर से बात कर रही है। इतनी देर में उसने जूनियर डॉक्टर की एप्रेन की पॉकेट से एप्पल मोबाइल निकाला और फरार हो गया।

CCTV में कैद हुई वारदात

मोबाइल चोरी करने वाला युवक ईएनटी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को दिखाने आया था। मगर उसको यह नहीं पता था कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो रही है। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की टीम जांच में जुट गई पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से एक घंटे में ही मोबाइल को चुराने वाले को पकड़ लिया।

स्वरूप नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी फैज से पूछताछ की तो पता चला कि फैज बेहद शातिर है। कई डॉक्टर, इंजीनियर, मरीजों का फोन गायब कर चुका है। फैज के गैंग के अन्य सदस्य की तलाश भी की जा रही है जो की अस्पताल परिसर में में घूम-घूम कर आए दिन मरीज, तीमारदारों , डॉक्टर के मोबाइल गायब करते हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें- जुए की लत, लड़कियों संग अय्याशी...दहेज के लिए निक्‍की को जिंदा जलाने वाले विपिन ने पार्लर के नाम पर खरीदा था थिनर, हुए बड़े खुलासे

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 14:24 IST