अपडेटेड 29 September 2025 at 10:16 IST
पीछे शिव जी का पोस्टर आगे अश्लील डांस...कानपुर में रामलीला के मंच पर टूटी मर्यादा, बार बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
कानपुर देहात के झींझक कस्बे में रामलीला मंच पर फिल्मी गीतों पर नृत्य कराए जाने का मामला सामने आया है।
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
Kanpur News: कानपुर देहात के झींझक कस्बे में रामलीला मंच पर फिल्मी गीतों पर नृत्य कराए जाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के समापन के बाद हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक श्री आदर्श लीला कमेटी द्वारा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा था।
27-28 सितंबर की रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ लोगों ने मंच पर डांसर से फिल्मी गानों पर नृत्य कराया। इस हरकत से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक हरीशंकर तिवारी ने मंगलपुर पुलिस थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
साल 1972 से हो रहा है रामलीला का आयोजन
हरिशंकर तिवारी ने बताया कि झींझक में वर्ष 1972 से हर साल श्रद्धापूर्वक रामलीला का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस घटना ने धार्मिक माहौल को ठेस पहुंचाई है। थाना प्रभारी मंगलपुर महेश कुमार ने जानकारी दी कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल भी कानपुर में हुआ था ऐसा
पिछले साल कानपुर के चौबेपुर में प्रशासन की अनुमति के बिना रामलीला कराई गई थी और मंच पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए थे। वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बार बालाएं फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं।
इसे भी पढ़ें- आई लव यू का मैसेज, PMO का धौंस, होली वाला 'गंदा खेल'...चरित्रहीन के साथ-साथ फ्रॉड भी निकला चैतन्यानंद; खुला 'काले कांड' का राज
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 10:16 IST