अपडेटेड 27 September 2025 at 15:24 IST
'पुलिस बंदूकें तैयार रखे...', सपा नेता सुमैया राणा के भड़काऊ बयान पर कानपुर मेयर की खुली चेतावनी, बोलीं- गीदड़भभकी कहीं और ये योगी का यूपी है
पोस्टर पर लिखे एक स्लोग को लेकर यूपी के बरेली में तनाव का माहौल है। हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
UP News: पोस्टर पर लिखे एक स्लोग को लेकर यूपी के बरेली में तनाव का माहौल है। हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। अब इसपर सपा नेता सुमैया राणा (मुनव्वर राणा की बेटी) ने पुलिस को चुनौती देते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "लखनऊ में भीड़ नहीं, सैलाब आएगा, पुलिस अपनी बंदूक के साथ तैयार रहे।" सुमैया के इस भड़काऊ बयान पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का पलटवार किया है।
कानपुर से बीजेपी की मेयर प्रमिला पाड़े ने कहा, 'सुमैया शायद ये भूल चुकी हैं कि यूपी का मुखिया कौन है। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत काम करता है या भड़काऊ बयानबाजी देता है तो पूरे प्रदेश के पुलिस की बंदूक तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि सुमैया राणा ये भूल जाएं कि यूपी में वो कुछ गलत सोच सकती हैं। ये गीदड़ भभकी कहीं और जा कर दें। ये योगी का यूपी है, यहां भड़काऊ बयान और सोच रखने वाले की कोई जगह नहीं है।
सुमैया राणा ने क्या कहा था?
सपा नेता सुमैया राणा ने कहा था- पुलिस ने स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर निकले लोगों पर लाठीचार्ज किया है, वो बहुत ही शर्मनाक है। हम लोगों ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे कानून का उल्लंघन हो, लेकिन यूपी पुलिस द्वारा शुरूआत किए जाने पर अब राजधानी लखनऊ में भीड़ नहीं, सैलाब आएगा। पुलिस अपनी बंदूक के साथ तैयार रहे। हम लोग खुशी-खुशी गोलियां खाने को तैयार हैं। पुलिस का ये जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि बरेली में बीते शुक्रवार दोपहर की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर जुटी भीड़ ने स्लोगन लिखे पोस्टर के साथ नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। देखते ही देखते हालात बेकाबू होने लगे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई तनातनी ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिससे भीड़ तितर बितर हुई। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 15:22 IST