अपडेटेड 29 January 2026 at 14:55 IST
UP Crime News: कानपुर में फर्जी DM बनकर गर्लफ्रेंड से 26 लाख रुपये की ठगी, पहले प्यार, फिर शादी का वादा, गहने भी हड़पे
Love Scam Kanpur: कानपुर में फर्जी डीएम बनकर प्रेमिका से लाखों रुपये की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी घटना- कैसे पहले प्यार में फंसाया, फिर शादी का वादा किया, उसके बाद गहने समेत 26 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया।
Kanpur Fake DM Arrest: कानपुर के कल्याणपुर से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने खुद को DM (जिलाधिकारी ) बताकर अपनी गर्लफ्रेंड से 26 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती से पैसे और सोने-चांदी का सामान हड़प लिया।
पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी सामने आ रही है कि, आरोपी युवक से लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। पहले युवक ने खुद को एसडीएम बताया, फिर जिलाधिकारी होने का दावा कर लड़की से पैसे निकलवाने शुरू किए। उसने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिखाकर युवती को विश्वास में लिया।
पहले शादी का झांसा दिया, फिर ऐसे ठगे लाखों रुपये
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने अलग अलग तरीकों से लाखों रुपये की ठगी की। ठगी की रकम 26.50 लाख रुपये तक बताई जा रही है। जिसमें नकद के साथ सोने-चांदी के गहने भी शामिल हैं। युवक ने पहले बैंक अधिकारी होने का दावा किया था, उसके बाद फिर आईएएस/डीएम बनने का ढोंग किया। युवक ने बड़ी चालाकी से फर्जी दस्तावेज दिखाकर युवती और उसके परिवार को धोखा दिया।
आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
शिकायत मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, इसके बाद मुखबिर की सटीक जानकारी मिलने पर छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। जांच में फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। डीसीपी कासिम आबिदी ने बताया कि, 'मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठगी के तरीके की गहराई से जांच चल रही है। पीड़िता को न्याय मिलेगा और ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।'
इस तरह के केस जानकारी में आने के बाद लोगों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन दोस्ती में जल्दी विश्वास न करें। किसी भी सरकारी अधिकारी होने का दावा करने वाले के दस्तावेज वेरीफाई जरूर करें। अगर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर या पैसे मांगने जैसी घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, क्योंकि तुरंत कार्रवाई होने पर ठगी के पैसे वापस मिलने का गुंजाइश बची रहती है। यह मामला प्रेम जाल में ठगी के बढ़ते मामलों पर भी सोचने को मजबूर करता है। वहीं, कानपुर पुलिस की तुरंत कार्रवाई और सक्रियता से इस केस में अपराधी को पकड़ा जा सका। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है, क्योंकि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। इतनी बड़ी रकम कैसे कैसे निकलवाई गई, ठगी के क्या क्या तरीके थे इसको लेकर गहन जांच की जा रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 14:55 IST