अपडेटेड 6 January 2024 at 09:19 IST
रामलला प्राण प्रतिष्ठा: ... तो बाबरी केस में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी आएंगे अयोध्या
Ram Mandir: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। इसके लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता भेजा गया है।
Ram Mandir: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। इसके लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता भेजा गया है। आपको बता दें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला सुनाया था। इस फैसले को इकबाल अंसारी का भी समर्थन मिला था।
स्टोरी की खास बातें
- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे इकबाल अंसारी
- इकबाल अंसारी को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला
- बाबरी केस में मुस्लिम पक्षकार थे इकबाल अंसारी
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे इकबाल अंसारी
प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर इकबाल अंसारी का भी जवाब आया है। उन्होंने कहा है कि यह भगवान की दिव्य इच्छा हो सकती है कि उन्हें पहला न्योता दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने न्योते का स्वीकार भी कर लिया है। असल में, राम मंदिर के इस पूजन कार्यक्रम का शुरुआती न्यौता इकबाल अंसारी को भेजा गया था।
PM मोदी पर बरसाए थे फूल
30 दिसंबर को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान इकबाल अंसारी को भी उनपर फूल बरसाते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि अयोध्या आने वाला हर व्यक्ति हमारा मेहमान है और उनका स्वागत करना हमारा धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि वो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा- 'PM मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का काफी विकास हुआ है। पहले अयोध्या में एक छोटा स्टेशन था, लेकिन अब एक बड़ा और भव्य स्टेशन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उद्घाटन हुआ है।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 16:04 IST