अपडेटेड 4 January 2026 at 18:14 IST
नोएडा में 17वीं मंजिल से कूदकर नामचीन कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से परेशान हूं
नोएडा की वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार नामचीन कंपनी के व्यक्ति ने 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। मेरिडियन होटल से भी खुदकुशी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नोएडा सेक्टर 104 ATS वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार एक नामचीन कंपनी के एक शख्स ने 17वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान अनिल गर्ग के रूप के हुई है। अनिल गर्ग की खुदकुशी के बाद हेमलेट सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
वहीं, दिल्ली के मेरिडियन होटल से भी एक अन्य खुदकुशी का मामला सामने आया है। मेरिडियन होटल में 50 साल के शख्स ने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरविंदर सिंह नाम के रूप में हुई। दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि इसके पीछे की असली वजह क्या है।
मृतक अनिल गर्ग से मिला सुसाइड नोट
नोएडा वन हेमलेट सोसाइटी से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले अनिल गर्ग से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट लिखा है कि 'लाइफ से परेशान हूं...परिवार से बहुत प्यार करता हूं।' अनिल गर्ग एक नामचीन कंपनी में काम करते थे। हेमलेट सोसाइटी में मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया।
मेरिडियन होटल में एक शख्स ने की खुदकुशी
खुदकुशी का एक अन्य मामला भी सामने आया है। यह मामला दिल्ली के मेरिडियन होटल का बताया जा रहा है। मेरिडियन होटल में 50 साल के शख्स ने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान परविंदर सिंह नाम के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान यहां होटल में स्टे किया था। आज दोपहर को ले मेरिडियन होटल के अंदर गया और फिर लिफ्ट लेकर ऊपर गया और छलांग लगा दी।
जांच में जुटी पुलिस
नोएडा वन हेमलेट सोसाइटी और मेरिडियन होटल खुदकुशी मामले में स्थानीय पुलिस जुट गई है। दोनों ही मामले में पुलिस खुदकुशी की असल वजह मालूम कर रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 18:14 IST