अपडेटेड 15 May 2025 at 08:13 IST

BREAKING: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, चलती बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत; बिहार से जा रही थी दिल्ली

आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए, जबकि कई यात्री फंसे रह गए। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी।

Follow :  
×

Share


Lucknow Bus Fire news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर आ रही है। यहां चलती बस में भीषण आग लग गई, जिसमें जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए, जबकि कई यात्री फंसे रह गए। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। 

आग किस वजह से लगी अबतक इसकी वजह सामने नहीं आई है। सामने आए वीडियो में आग की भयावहता देखी जा सकती है। आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थीं।

कैसे हुआ ये हादसा? 

गुरुवार (15 मई) सुबह यह हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ। जब बस में आग लगी तब बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। धुएं से उनकी नींद खुली और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग इतनी भयावह थी कि 10 मिनट के अंदर बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में आग लगने की सूचना मिलने फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। अंदर से जले हुए शव बरामद हुए। 

बस से कूदकर फरार हुए ड्राइवर और कंडक्टर

लोगों ने जैसे-तैसे बस से निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए, जबकि कई यात्री फंसे रह गए। हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

हादसे की सामने आई वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से बस पूरी तरह से आग की चपेट में है। दूर से ही आग की लपटें देखने को मिल रही हैं। बस में आग किस वजह से लगी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें: मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, राजमार्ग पर बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 07:48 IST