अपडेटेड 1 July 2025 at 14:08 IST
UP: हापुड़ में रफ्तार का कहर, लोगों को रौंदती हुई राजा जी ढाबे में घुसी कार, गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने आए शख्स की मौत- VIDEO
यूपी के हापुड़ जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
यूपी के हापुड़ जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर तेज रफ्तार कार के अचानक घुस आने से जन्मदिन मना रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के गांव फरादपुर निवासी अजीतपाल (उम्र 34 वर्ष) अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ सोमवार रात उसके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए हापुड़ के राजा जी ढाबे पर आया था।
दोनों ने साथ बैठकर केक काटा और खाना खाया। रात में खाना खाने के बाद वे ढाबे के गेट पर टहलने के लिए बाहर आए ही थे कि तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे ढाबे के गेट पर खड़े प्रेमी युगल को टक्कर मार दी। हादसे में अजीतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकांक्षा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण थी कि ढाबे के भीतर बैठे लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार
हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अजीतपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है, जो मौके से फरार हो गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 14:08 IST