अपडेटेड 4 July 2024 at 20:28 IST
आश्रम में भोले बाबा का दरबार, जहां लोग आते हैं पानी पीकर रोग भगाने, चमत्कारी हैंडपंप की पूरी कहानी
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में जिस बाबा नारायण साकार हरि की चर्चा है, उसके आश्रम का हैंडपंप भी मशहूर बताया जाता है।
जतिन शर्मा
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में जिस बाबा नारायण साकार हरि की चर्चा है, उसके आश्रम का हैंडपंप भी मशहूर बताया जाता है। आपको ये भी बता दें कि बाबा नारायण साकार हरि का पर्सनल फोर्स भी है, जो सत्संग के दौरान पंडाल के अंदर की जिम्मेदारी संभालती है।
फोर्स की अलग यूनिफॉर्म
बाबा की ये फोर्स जिसे सेवादार का नाम दिया गया है, इनकी जिम्मेदारी थी सत्संग में आने वाले भक्तों के बैठने, रहने और खाने पीने से लेकर ट्रैफिक तक की व्यवस्था करना। बाबा की फोर्स की तीन रंग की यूनिफॉर्म होती है जिसमें काला, सफेद और पिंक शामिल हैं। काले रंग की यूनिफॉर्म वाली फोर्स बाबा के साथ रहती है और पंडाल के बाहर की सुरक्षा देखती है।
सफेद रंग की यूनिफॉर्म वाले सुरक्षाकर्मियों की जिम्मेदारी पंडाल के अंदर भक्तों के बैठने की व्यवस्था करने और उनपर नजर रखने की होती है। पिंक यूनिफॉर्म महिला सुरक्षाकर्मियों को दी गई है। बाबा की फोर्स की संख्या करीब 10 हजार है। जहां बाबा का सत्संग होता है, उस इलाके में नियुक्त सेवादार यानी फोर्स तैनात की जाती है। बाबा की फोर्स का पूरा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है।
खास बात ये है कि ये फोर्स बिना सैलरी या पैसे के अपनी इच्छा से श्रमदान की नीयत से वहां तैनात रहते हैं। इनकी कोई ट्रेनिंग नहीं होती है।
हैंडपंप के बारे में ये बातें चर्चा में
बाबा के आश्रम में एक चमत्कारी हैंडपंप भी था। ये हैंडपंप बाबा के बहादुर नगर वाले आश्रम में है। ऐसा कहा जाता है कि इस हैंडपंप का पानी पीने से कोई भी रोग दूर हो जाता है। इस हैंडपंप का पानी पीने के लिए आश्रम में लंबी लाइन लगती है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 20:28 IST