अपडेटेड 30 June 2025 at 23:19 IST

Greater Noida: तेज रफ्तार दो कार पर सवार स्टंटबाज और शरीर बाहर निकाल दादागीरी... VIDEO VIRAL होने पर पुलिस ने काटा ऐसा चालान, सात पुश्तों तक रहेगा याद

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में अलग-अलग कारों में सवार युवकों को सड़क पर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया।

Follow :  
×

Share


dangerous stunt on road in moving car | Image: X

Greater Noida: आजकल सड़क पर स्टंट का शौक युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। उन्हें यह सिर्फ मौज-मस्ती लगती है। इस बीच वह भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनकी और दूसरों की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसी लापरवाही का एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां अलग-अलग कारों में सवार युवकों को सड़क पर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कुछ युवकों के सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। दो अलग-अलग कारों में सवार युवकों ने चलती गाड़ियों से आधा बाहर निकलकर स्टंट किया। इतना ही नहीं, तेज रफ्तार कार चलाते हुए ड्राइविंग सीट का दरवाजा भी खुला देखा गया।

सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी पड़ी महंगी

इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते दोनों कारों का मोटा चालान काटा। एक कार पर 63,500 रुपये और दूसरी पर 57,500 रुपये चालान काटा गया। इसी के साथ कुल जुर्माना राशि 1 लाख 21 हजार रुपये हो गई।

ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर इस तरह की स्टंटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Bihar: चट्टान पर खड़े होकर पिकनिक मनाने गईं 6 लड़कियां कर रही थी मौज, तभी झरने में अचानक आया जलसैलाब, फिर क्या हुआ... VIDEO


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 21:43 IST