अपडेटेड 18 July 2024 at 23:23 IST

गोंडा रेल हादसे ने लील ली जिंदगियां, किन लोगों की हुई मौत? देखिए मृतकों-घायलों की पूरी लिस्ट

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे ट्रेन से उतर गए।

Follow :  
×

Share


गोंडा ट्रेन हादसा | Image: PTI

Gonda Train Accident:  उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे ट्रेन से उतर गए। इसमें अबतक 3 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है तो वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

इसके अलावा मृतकों-घायलों की जो लिस्ट सामने आई है, उसके मुताबिक 26 अन्य लोग मामूली रूप से घायल बताए गए हैं।

मृतकों-घायलों की पूरी लिस्ट

हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

  • गोंडा  - 8957400965
  • लखनऊ - 8957409292
  • सीवान -  9026624251
  • छपरा -  8303979217
  • देवरिया सदर- 8303098950

'बाल-बाल बच गए...'

एक यात्री ने अपने फोन से वीडियो बनाते हुए कहा है कि आज ट्रेन हादसे में हम बाल-बाल बच गए। आपको बता दें कि यात्री की आवाज में इस हादसे की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। वो अपने परिजनों को बताते हुए सुना जा सकता है कि आप लोग घबराइएगा नहीं। हम सलामत हैं।

वहीं, एक अन्य यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ट्रेन हादसा करीब 2.30 बजे हुए। ट्रेन गोंडा से कुछ ही दूर आगे निकली थी। उसने बताया कि अभी जानमाल की क्षति के बारे में नहीं पता है, क्योंकि हम खुद ट्रेन से जान बचाकर भागे हैं। अभी ये भी नहीं पता है कि ट्रेन में अभी कितने लोग फंसे हुए हैं।

इससे पहले राहत आयुक्त कुमार ने कहा कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर हैं और अधिक मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस वहां भेजी गई। बचाव कार्यों की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हैं।

वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता घायलों की जान बचाना और उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज देना है। 

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Temple: सरयू में स्नान कर सीधे रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त, इसी साल बनेगा भ्रमण पथ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 23:10 IST