अपडेटेड 31 March 2025 at 14:21 IST

ठेकेदार से पत्‍नी के अवैध संबंध, मैंने खुद देखा हमबिस्तर...JE पति बोला- काटकर नीले रंग के ड्रम में भरने की धमकी देती है माया

माया ने निर्माणधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाकर अपने पति धर्मेंद्र को धमकी दी है।

Follow :  
×

Share


ठेकेदार से पत्‍नी के अवैध संबंध, मैंने खुद देखा हमबिस्तर...JE पति बोला- काटकर नीले रंग के ड्रम में भरने की धमकी देती है माया | Image: Instagram

Gonda News: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Meerut Murder Case) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड से ज्‍यादा हत्या का पैटर्न लोगों को डरा रहा है। मुस्‍कान (Muskan Rastogi) ने अपने आशिक साहिल (Sahil Shukla) के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की फिर उसके 15 टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में डाल सीमेंट के घोल से चुनाई कर दी थी। अब इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। विवाद होने पर पत्‍नियां अपने पतियों को धमकी दे रही हैं कि वो भी उनके साथ ऐसा ही करेंगी।  औरैया के बाद ऐसी ही धमकी का मामला गोंडा में सामने आया है। जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पत्नी से डरे, सहमे और परेशान हैं। इतना ही नहीं जेई ने अपनी ही पत्नी से जान बचाने को लेकर के पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।

पीड़ित जेई का आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है। आरोप है कि माया ने निर्माणधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाकर अपने पति धर्मेंद्र को धमकी दी है। जिसके बाद अब धर्मेंद्र ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि धर्मेंद्र ने इससे पहले भी नगर कोतवाली में अपनी पत्नी के खिलाफ दो बार मारपीट का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं, जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। इतना ही नहीं, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें माया मौर्या पति धर्मेंद्र कुशवाहा को वाइपर से पीटते दिख रही है।

दोनों में हुआ था लव मैरिज, फिर किसी और से अवैध संबंध

गोंडा में जल निगम में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा जो झांसी के रहने वाले हैं। इनका 2016 में बस्ती की रहने वाली माया मौर्य से लव मैरिज हुआ था। इस शादी से एक बिटिया भी पैदा हुई, जिसकी उम्र 5 साल है। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था, उसके बाद माया ने पति धर्मेंद्र से कहकर अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां निकलवाईं। धर्मेंद्र ने तीन टैक्सी गाड़ी अपनी पत्नी के नाम निकलवा दिया। खुद अपनी सैलरी से उन गाड़ियों की किश्त भी भरी। इसके बाद 2022 में धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीद ली। जिसके बाद उस जमीन पर मकान बनाने के लिए धर्मेंद्र ने पत्नी माया मौर्या के एक दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को निर्माण का काम दिया।

ठेकेदार के साथ पत्‍नी को आपत्तिजलनक हालत में बिस्‍तर पर देखा

धर्मेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान माया मौर्या का ठेकेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया। कई बार उसको पत्नी पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था। 7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र अपनी पत्नी माया के साथ सो रहे थे और नीरज मौर्या बगल के कमरे में सोया हुआ था। जब धर्मेंद्र की रात में नींद खुली तो उसकी पत्नी रिश्तेदार नीरज मौर्य के साथ बगल वाले कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली। इसके बाद जब उसने इसका विरोध किया तो रात में ही माया, नीरज मौर्या के साथ कहीं चली गई। 25 अगस्त 2024 को वह दोबारा अपने आशिक नीरज के साथ पति धर्मेंद्र के घर पहुंची और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया। साथ ही धर्मेंद्र के साथ मारपीट करके 15 ग्राम सोने की नेच लेकर फरार हो गई।

हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी

धर्मेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसे घर खाली करने को कहा गया तो उसने मार कर ड्रम में भरने की धमकी दी। वहीं माया मौर्या ने भी धर्मेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, माया मौर्या का कहना है कि उनकी बेटी शहर के एक निजी विद्यालय में एलकेजी की छात्रा है। जेई पति बेबुनियाद आरोप लगाकर करीब आठ महीने से अलग रह रहा है। उनका एक युवती से संबंध है। रिश्तेदार ठेकेदार से उनका लेनदेन का विवाद है। ठेकेदार से खाते में लाखों रुपये मंगवा चुके हैं। मेरठ कांड को आधार बनाकर परेशान कर रहे हैं। न्याय पाने के लिए वह मासूम बेटी के साथ थाने का चक्कर लगा रही हैं।

माया मौर्या का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिस फुटेज को वायरल किया जा रहा है, वह काफी पुराना है। विवाद के बाद बचाव में पति को वाइपर से मारा पीटा। माया ने आरोप लगाया कि आठ साल पहले लव मैरिज हुई। तभी से उत्पीड़न किया जा रहा है। पहले साल गर्भवती होने पर पति को बच्चा नहीं चाहिए था। उसने मेरा चार-चार बार एबॉर्शन कराया।

इसे भी पढ़ें- मेरी पत्नी के 4 आशिक, एक के साथ लिव इन में...धरने पर बैठे पति की गुहार- CM साहब मदद करिए नहीं हो जाएगा मेरठ जैसा कांड
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 14:21 IST