अपडेटेड 30 July 2025 at 18:37 IST

UP: होटल रूम में आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, अचानक दरवाजा खोल अंदर आ गया पति; फिर जो हुआ पूरे गोरखपुर ने देखा

यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो फिल्‍मी पर्दे की तरह है। यहां के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्‍नी को उसके प्रेमी के साथ होटल रूम में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया।

Follow :  
×

Share


होटल रूम में गैर मर्द संग आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, अचानक दरवाजा खोल अंदर आ गया पति; फिर जो हुआ | Image: Pixabay

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो फिल्‍मी पर्दे की तरह है। यहां के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्‍नी को उसके प्रेमी के साथ होटल रूम (Hotel Room) में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद होटल के बाहर करीब 1 घंटे तक हाईवोल्‍टेज ड्रामा चला। जमकर मारपीट हुई। हालांकि मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक बरेली का रहने वाला एक व्‍यक्ति अपनी पत्‍नी और अन्‍य साथियों के साथ भटहट कस्‍बे में एक कारखाने में सात सालों से काम कर रहा था। 

महिला के पति के मुताबिक करीब 3 साल पहले उसके ही गांव का रहने वाला जिशान कारखाने में आया और मजदूरी करने लगा। इस बीच जिशान की दोस्ती उसकी पत्‍नी (Wife) से हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। दोनों छुप छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे। पति ने बताया कि कुछ दिनों पहले जिशान बरेली चला गया। जब वो वापस आया तो उसने उसकी पत्‍नी को मिलने के लिए बरगदहीं में मुख्य मार्ग पर स्थित एक होटल में बुलाया।

पति को हुआ शक, पीछा करते पहुंच गया होटल

इसकी जानकारी जब पति को हुई तो वह भी पीछे से चल दिया। महिला व उसका प्रेमी दोनों होटल के कमरे में थे। पति ने पत्‍नी के चचेरे भाई को भी बुला लिया। पति ने दोनों को संदिग्ध हालात (Compromising Position) में पकड़ लिया। बहन को इस हाल में देख उसका चचेरा भाई प्रेमी से भिड़ गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और महिला भी अपने भाई पर पलटवार करने लगी। सड़क पर चल रहे इस 'दंगल' को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

महिला ने सड़क पर मांग लिया पति से तलाक

इस पूरे हंगामे के बीच महिला ने सबको चौंका दिया। उसने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ अब नहीं रहना चाहती और उससे तलाक चाहती है। महिला का दावा है कि वह इसके लिए कुछ कागजात भी लाई थी, लेकिन पति उसे तलाक नहीं दे रहा है। बता दें कि इस दंपति का एक चार साल का बेटा भी है।

इसे भी पढ़ें- हिंदू लड़कियों को प्‍यार में फंसा बनाते थे शारीरिक संबंध, फिर ब्‍लैकमेल कर कराते थे धर्म परिवर्तन; यूपी के इस जिले में बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 20:08 IST