अपडेटेड 16 December 2025 at 11:34 IST

कार चकनाचूर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत... गाजियाबाद से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे, दिल दहला देने वाला हादसा; VIDEO

यमुना एक्सप्रेसवे के बाद अब लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भी दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिली है। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार सभी लोग यूपी के गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर धुंध के कारण हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भी दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिली है। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक गाजियाबाद से लखनऊ एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार अहले सुबह हुई ।

डिवाइडर से टकरा गई फॉर्च्यूनर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कटर की मदद से कार को काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, कार तेज गति से जा रही थी तभी अचानक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गई।

कार सवार सभी लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 241 के पास हवाई पट्टी के नजदीक हुआ। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला।

यमुना एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियों में आग

इससे पहले मथुरा में मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि चार से पांच बसों और कार में आग लग गई। हादसे में अबतक जिंदा जलने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग जख्मी हुए हैं। घटना आगरा से नोएडा रूट पर थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 127 की है। दोनों सड़क हादसों पर सीएम योगी ने दुख जताया है। 


 
यह भी पढ़ें: 10 वाहनों में लगी आग, कई लोग जिंदा जले... यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस और 3 छोटे वाहन भिड़े; कैसा था मंजर? चश्मदीदों ने बताया

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 09:47 IST