अपडेटेड 30 August 2025 at 15:17 IST

गैर मर्दों की बाहों में वीडियो, KISS का सीन, मना करने पर हमला...चाकूबाज पत्नी की करतूत बता रो पड़ा पति, पुलिस से बोला- बचा लीजिए साहब

गाजियाबाद के लोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया की दीवानगी के खतरनाक असर की तस्वीर बयां करता है।

Follow :  
×

Share


Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया की दीवानगी के खतरनाक असर की तस्वीर बयां करता है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने की सनक ने यहां एक परिवार की खुशियां छीन लीं और मामला सीधे पुलिस थाने तक पहुंच गया। लोनी निवासी अनीस अपनी पत्नी ईशरत और दो छोटे बच्चों के साथ रहता है। अनीस ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम रील्स बनाने में इतनी मशगूल हो गई है कि अब परिवार का सुकून पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।

पति ने आरोप लगाया कि ईशरत गैर-पुरुषों के साथ आपत्तिजनक रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। जिसमें अन्य पुरुषों के साथ किसिंग सीन भी शामिल हैं। जब अनीस इसका विरोध करता है, तो ईशरत लड़ाई करती है और झगड़े के दौरान हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर डाल देती है। अनीस का कहना है कि पत्नी कई बार आत्महत्या का नाटक कर चुकी है। कभी पेट्रोल डाल लेती है, कभी बिजली का तार पकड़ने की कोशिश करती है, तो कभी सिलेंडर खोलकर आग लगाने का ड्रामा करती है। इतना ही नहीं, वह बार-बार धमकी देती है कि अगर उसे रोका गया तो वह जान देकर पति और उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा देगी।

हाथ में चाकू लेकर दी धमकी, पति ने पुलिस को दिखाया VIDEO

पति ने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाया जिसमें पत्नी हाथ में चाकू लिए नजर आ रही है। उसने यह भी बताया कि कुछ समय पहले ईशरत ने चाकू से उस पर हमला किया था। अनीस ने बताया कि साल 2009 में उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से बिना दहेज के हुआ था। शादी के बाद उसने पत्नी की हर जरूरत पूरी की, लेकिन ईशरत का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं रहा। वह घर का कोई कामकाज नहीं करती और दिनभर फोन में व्यस्त रहती है। पति का दावा है कि पत्नी के कई गैर-पुरुषों से अवैध संबंध भी हैं।

अनीस ने बताया कि उसकी पत्नी ने पहले भी उस पर रेप का झूठा आरोप लगाया था और उसे जेल भिजवाया था। इसके बावजूद अनीस ने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश की, लेकिन पत्नी की हरकतें और हिंसक व्यवहार बढ़ता गया। पति की शिकायत सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। फिलहाल शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ईशरत ने क्या कहा

ईशरत ने कहा कि अनीस आए दिन मेरे साथ अत्याचार करता है मुझे बोलता है गलत काम करने के लिए। जब मैं गलत काम करने के लिए मना करती हूं तो वीडियो बनाकर वायरल करके बदनाम करना चाह रहा है। वो मुझे कहता है कि तेरा वीडियो वायरल कर दूंगा और बदनाम करूंगा। ईशरत ने कहा, मैं भी एक बार लोनी थाने में शिकायत दी थी, 23 अगस्त को मैं महिला दोस्त के साथ गाजियाबाद थाने में गई थी जब वापस आई तो घर पर ताला लगा हुआ था फिर ताला तोड़ के अंदर गई, तो उसके बाद अनीस ने आकर मेरे साथ मारपीट की।

अनीस ने मेरे बहनोई से 1 लाख लिए हुए हैं। जब-जब मैं पैसे वापस मांगती हूं तो मुझे मारने की धमकी देता है। चाकू वाली वीडियो के बारे में ईशरत ने कहा कि वो 2 साल पुरानी वीडियो है। वो मुझे मारकर अपने भाइयों के घर पर छिप गया था। फिर मैं जब उनके घर पर गई तो सभी परिवार के लोग वहां पर मौजूद थे। जब मैंने चाकू निकाला तो ऊपर से इसके भाई ने वीडियो बना ली। ईशरत ने कहा कि अगर मैं रील बनाती हूं तो बाकी के रील कहां हैं मुझे दिखाएं। उसने कहा कि मैं रील नहीं बनाती। अनीस ही मेरी अश्‍लील वीडियो बनाई थी।

इसे भी पढ़ें- इज्जत से खेला, चुनाव में किया यूज...पत्नी ज्‍योति ने पवन सिंह पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- अब खुदकुशी ही आखिरी रास्‍ता

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 15:17 IST