अपडेटेड 25 March 2025 at 22:57 IST

UP: लखीमपुर खीरी में बस की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


Four people of the same family died in a bus accident in Lakhimpur Kheri | Image: Social media

लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिव कुमार (32), उनकी पत्नी राधा (28), उनके पिता दाता राम (60) और पुत्र वेदांश (आठ) के रूप में हुई है। हादसे में दंपति की चार वर्षीय बेटी शिवी घायल हो गयी। सभी लोग संसारपुर गांव में अपने करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे थे।

गोला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार शिव कुमार अपनी पत्नी, पिता और दो बच्चों के साथ मंगलवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से संसारपुर गांव गए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौटते समय उत्तराखंड की रोडवेज बस ने मैलानी-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर शतक के लिए तड़पते रह गए, शशांक सिंह ने एक गेंद खेलने नहीं दिया, आखिरी ओवर में गजब ड्रामा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 22:57 IST