अपडेटेड 15 September 2025 at 16:12 IST

Disha Patani House Firing Case: 25000 CCTV फुटेज कब्जे में, CM योगी के आश्वासन के बाद एक्शन तेज, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाला कौन?

Firing at actress Disha Patani's house in Bareilly: पुलिस ने बताया कि शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि 11 तारीख की सुबह 6:40 पर जगदीश पाटनी की पत्नी पदमा पाटनी के फोन पर एक अंजान नंबर से पार्सल के संबंध में फोन आया था, जो कि संदिग्ध लगा। चूंकि सुबह-सुबह किसी भी पार्सल या डिलीवरी का समय नहीं होता। इससे पहले भी कई अंजान चेहरों को दिशा पाटनी के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था।

Follow :  
×

Share


Disha Patani's house | Image: X

Firing at actress Disha Patani's house in Bareilly: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी। दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, इस घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी।

इस मामले में यूपी पुलिस काफी जिम्मेदारी के साथ अपनी जांच भी करने की बात कह रही है। दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ भी है। पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार, इस हमले का निशाना दिशा पाटनी के पिता थे। एक्ट्रेस के घर एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। अब एक्ट्रेस के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने बात की है और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। CM के आश्वासन के बाद पुलिस का एक्शन तेज हो गया है।


आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी -  सीएम योगी

दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने रिपब्लिक भारत को बताया कि कल रात मेरे पास मुख्यमंत्री योगी जी का फोन आया था। उन्होंने पूरी वारदात की जानकारी ली और मेरे परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने विशेष रूप से कहा कि पूरा प्रदेश आपके साथ है। आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।


FIR में हुए चौंकाने वाले खुलासे

FIR में जगदीश पाटनी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने FIR में बताया कि 12 सितंबर को उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा, जिससे उनकी नींद खुली। बालकनी में जाकर देखा तो दो बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। जब उन्होंने एक शूटर से उसका नाम पूछा, तो दूसरे ने कहा, "इसे मार दो।" इसके बाद बिना हेलमेट वाले शूटर ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोली चला दी। हमलावरों ने कुल 8-10 राउंड फायरिंग की।

गोलीबारी से घबराए दिशा के पिता ने फौरन खुद को बचाने की कोशिश की और बालकनी के एक पिलर के पीछे फर्श पर लेट गए। इस सूझबूझ से उनकी जान बच गई। दिशा के घर फायरिंग की घटना 2 दिनों में 2 बार हो गई, जिससे परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। पहली घटना 11 सितंबर की सुबह करीब 4:33 बजे और दूसरी घटना 12 सितंबर सुबह 3:30 बजे हुई।


दिशा पाटनी हाउस फायरिंग मामले में बरेली पुलिस ने अब तक क्या किया?

यूपी की बरेली पुलिस की बात करें तो इस मामले में शुरूआत में पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं और इसकी जांच शुरु हुई। मामला अब सीएम योगी तक पहुंच गया है तो पुलिस की जांच पहले से और भी तेज हो गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस 25000 सीसीटीवी कैमरे, शहर और शहर के बाहर आसपास के सीसीटीवी डिटेल इकत्रित कर रही है। एक टीम इन सभी सीसीटीवी फुटेज के ओरिजिनल फुटेज को एनालाइज कर रही है और क्राइम के पैटर्न को समझने की कोशिश की जा रही है। बरेली शहर के आसपास लगने वाले तमाम टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज से डाटा एकत्रित किया गया है और उसको भी देखा जा रहा है ताकि संदिग्ध वाहनों की पहचान की जा सके।

अंजान नंबर से आया था फोन

पुलिस ने बताया कि शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि 11 तारीख की सुबह 6:40 पर जगदीश पाटनी की पत्नी पदमा पाटनी के फोन पर एक अंजान नंबर से पार्सल के संबंध में फोन आया था, जो कि संदिग्ध लगा। चूंकि सुबह-सुबह किसी भी पार्सल या डिलीवरी का समय नहीं होता। इससे पहले भी कई अंजान चेहरों को दिशा पाटनी के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। यानी दिशा पाटनी के पिता को कुछ हद तक पता चल गया था, कि कोई उनके घर की रेकी कर रहा था।



अब सनातन को कोई नीचा दिखाने की कोशिश की तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे - गैंगस्टर 

रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम की फेसबुक आईडी पर पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी। इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है - मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा)। भाईयों आज ये जो खुशबू पटानी/दिशा पटानी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नम्बर40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो महज एक ट्रेलर था। अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नही छोड़ेंगे।

इस फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा गया है - ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैं, उन सभी के लिए है। जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों सम्बन्धी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए। हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं। हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य हैं।

 

ये भी पढ़ें - 'पूरा प्रदेश आपके साथ है...', दिशा पाटनी के पिता से CM योगी ने की फोन पर बात, बोले- आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 16:09 IST