अपडेटेड 12 August 2024 at 23:12 IST
नवाब सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कपड़े उतारने और छेड़छाड़ की FIR दर्ज, 14 दिन की पुलिस रिमांड
नवाब सिंह यादव के खिलाफ पोक्सो एक्ट में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और कपड़े उतारने के संबंध में मुकदमा कराया गया।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के आरोप में अखिलेश यादव के करीबी रहे नवाब सिंह यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कोर्ट ने नवाब को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
नवाब सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुकदमा थाने पर दर्ज हुआ है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और कपड़े उतारने के संबंध में मुकदमा कराया गया था। जिसके संबंध में नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी कन्नौज पुलिस ने की थी।
नवाब सिंह को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
नवाब सिंह यादव को पुलिस ने पोक्सो एक्ट विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया, दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद नवाब सिंह यादव को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह पूंजीपतियों की साजिश है- नवाब सिंह यादव
गिरफ्तारी के बाद नवाब सिंह यादव ने कहा कि यह पूंजीपतियों की साजिश है। पीड़िता इनकार कर रही है, लेकिन इसके बावजूद छह बार मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
क्या है पूरा मामला?
रविवार (11 अगस्त) की रात 1:30 बजे UP 112 पर मैसेज मिलता है कि एक नाबालिग जिसकी उम्र महज 15 साल की है उसके टॉप उतार दिए गए हैं और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास हुआ। शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से थाना पुलिस व PRV एक्शन मोड में आ गईं और मौके पर पहुंचकर देखा तो ग्राम बिनौरा रामपुर की रहने वाली नाबालिग अर्धनग्न अवस्था में मिली जिसने टॉप नही पहना हुआ था और उसके साथ रेप की कोशिश हुई। इस दौरान कमरे में नवाब यादव, सपा नेता जिसने लोअर नहीं पहना था इनर वियर में बेड पर लेटा हुआ मिला और लड़की की बुआ पूजा तोमर पत्नी पुष्पेंद्र सिंह निवासी बिनौरा रामपुर उम्र 38 वर्ष मिली।
इसे भी पढ़ें: 'नौकरी के नाम पर लड़की को बुलाया और रेप करने की कोशिश, अभी सरकार नहीं है तो...', BJP का सपा पर हमला
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 22:53 IST