अपडेटेड 12 August 2024 at 22:07 IST

'नौकरी के नाम पर लड़की को बुलाया और रेप करने की कोशिश, अभी सरकार नहीं है तो...', BJP का सपा पर हमला

सुब्रत पाठक ने कहा ये घटना समाजवादी पार्टी के चरित्र को भी दिखाती है क्योंकि सभी लोग जानते हैं, डिंपल यादव जब यहां से सांसद रहीं तब उनका प्रतिनिधि था।

Follow : Google News Icon  
Subrata Pathak
सुब्रत पाठक का सपा पर हमला | Image: @SubratPathak12

कन्‍नौज में एक नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के आरोप में अखिलेश यादव के करीबी रहे नवाब सिंह यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कोर्ट ने नवाब को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

नाबालिक के साथ इस घिनौनी वारदात पर कन्नौज से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारी की बाइट देखी जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने नौकरी के नाम पर एक लड़की को बुलाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाना ये बेहद निंदनीय है।

अभी तो इनकी सरकार नहीं आई है तब ये हालत हैं- सुब्रत पाठक

सुब्रत पाठक ने कहा ये घटना समाजवादी पार्टी के चरित्र को भी दिखाती है क्योंकि सभी लोग जानते हैं, डिंपल यादव जब यहां से सांसद रहीं तब उनका प्रतिनिधि था, उससे पूर्व भी अखिलेश यादव से कितने करीबी चर्चा थे कि वो तो मिनी मुख्यमंत्री तक कहा जाता था। अयोध्या के बाद में दूसरा नेता वो भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का करीबी रहा हो, उसका इस प्रकार की घटना में पकड़ा जाना आखिर ये क्या दर्शाता है? समाजवादी पार्टी के लोग इसलिए कॉलेज और स्कूल बना रहे हैं कि इस प्रकार के जघन्य अपराध किए जा सकें। अभी तो इनकी सरकार नहीं आई है तब ये हालत हैं, सरकार आ गई तो क्या हालत होगी, मुझे तो नहीं लगता है कि किसी घर की कोई बच्ची सुरक्षित होगी। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी का चरित्र एक बार नहीं बार-बार उजागर हो रहा है।  

Advertisement

सपा का काला चेहरा और चरित्र सामने आ गया- सुब्रत पाठक

बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि यह सपा का काला चेहरा और चरित्र सामने आ गया है, आखिर यह सवाल उठता है कि उस कॉलेज में रात को 1:30 बजे तीन लोग क्या कर रहे थे, पुलिस को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाई, नहीं तो एक नाबालिक लड़की की आबरू लुट जाती, समाजवादी पार्टी ने अयोध्या मामले में भी कहा था कि आरोपी से हमारा कोई लेना देना नहीं है, इस केस में भी यही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोइद के बाद नवाब गिरफ्तार, राजभर बोले- अयोध्या रेप पर DNA की मांग करने वालों कन्नौज पर जांच हो जाए?

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 20:33 IST