अपडेटेड 12 April 2025 at 21:07 IST
'इसने मेरी मां को...', नोएडा की सोसायटी में दो महिलाओं के बीच घमासान, हाईवॉल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल; जानें पूरा माजरा
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी में दो महिलाओं का हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां किसी बात पर दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं।
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी में दो महिलाओं का हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां किसी बात पर दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों के बीच का तगड़ा क्लेश देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में दो महिलाएं आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक महिला को दूसरी महिला के बालों को जोरों से पकड़ा हुआ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वो गुस्से से लाल होकर जोर-जोर से चिल्ला रही है। जानकारी के मुताबिक, ये पूरा क्लेश 'मां'को गाली देने पर हुआ है जिसमें नौबत पुलिस तक बुलाने की आ गई। आखिर क्या है पूरा माजरा? चलिए विस्तार से बताते हैं।
'इसने मेरी मां को गाली दी, हिम्मत कैसे हुई'
वायरल वीडियो में एक महिला दूसरी के खून की प्यासी नजर आ रही है। वो चीख-चीख कर कह रही है कि ‘पुलिस को बुलाओ। इसने मेरी मां को गाली दी है। मेरी मां को गाली देने की इसकी हिम्मत कैसे हुई।’ इस दौरान आस-पास खड़े लोग बीच बचाव करते दिखाई दिए। क्लिप में देखा गया कि ‘दबंग’ महिला बीच-बचाव करने आई एक अन्य महिला को ही धमकाने लगी। उसने कहा कि ‘हट जा वरना तेरे बाल पकड़ लूंगी।’ क्लिप में देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरी महिला के बाल उसने इतनी जोर से पकड़ रखे हैं कि बाकी लोग मिलकर भी नहीं छुड़ा पा रहे। यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 168 स्थित पारस सीजन सोसायटी के मेन गेट का बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप कॉल पर शुरू हुई थी लड़ाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप कॉल पर शुरू हुई लड़ाई सड़क तक आई। एक दिन पहले इन दोनों महिलाओं के बीच कॉल पर तीखी बहस हुई थी। इसके बाद अगले दिन एक महिला ने मां को गाली देने का मुद्दा बनाते हुए सामने वाली महिला को बुरी तरह ट्रीट किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है।
यूजर्स दे रहे शॉकिंग रिएक्शन
इस झगड़े को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि नोएडा में अब ऐसी लड़ाईयां आम बात हो गईं है तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों का मानना है कि इस तरह से जग हंसाई करवाने की जगह दोनों को पुलिस स्टेशन जाना चाहिए। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'औरत ही औरत की दुश्मन।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्लेश के बिना दिन अधूरा है।' एक और यूजर ने लिखा- 'ये कभी नहीं सुधर सकती हैं।' एक अन्य ने लिखा- 'मैडम पुलिस को बुला लेना, लेकिन उस बेचारी के बाल तो छोड़ो।' एक और यूजर ने लिखा- 'व्हाट्सएप पर बात बिगड़ी, नोएडा की सोसाइटी में बाल खिंचाई तक पहुंच गई। अगर पढ़ी-लिखी सोसाइटी में भी संवाद की जगह हाथापाई होने लगे, तो हालात वाकई सोचने लायक हैं।'
जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 21:07 IST