अपडेटेड 28 May 2024 at 16:27 IST
Weather: यूपी में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, 50 डिग्री पहुंच सकता है पारा; अब तक 15 लोगों की मौत
नौतपा के तीसरे दिन प्रचंड गर्मी से हाहाकार मच गया है। उत्तर प्रदेश गर्मी की चपेट में आ चुका है, जहां कई इलाकों से लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
Weather Update: देशभर का बड़ा हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है। चिलचिलाती धूप और तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अब तो रात के समय भी मौसम ठंडक नहीं बल्कि आग उगल रहा है। इसका बड़ा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहां लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई है।
नौतपा के तीसरे दिन प्रचंड गर्मी से हाहाकार मच गया है। उत्तर प्रदेश गर्मी की चपेट में आ चुका है, जहां कई इलाकों से लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। सोमवार को प्रदेश में झांसी सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, 27 मई को आगरा में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसने गर्मी के पिछले 26 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा।
भीषण गर्मी की चपेट में आने से मौत
लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बुंदेलखंड औरैया, हापुड़ और उन्नाव में लू की चपेट में आने से कई लोगों ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, गर्मी की चपेट में आने से अब तक कुल 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। सेंट्रल यूपी में 9 और बुंदेलखंड में 6 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस, औरैया, झांसी और जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल 29 मई तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि 30 मई से तापमान में बदलाव शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल
पूरा दिल्ली एनसीआर इस वक्त भयंकर गर्मी की मार झेल रहा है। नोएडा, गुरुग्राम में भी भीषण गर्मी और हीटवेव से हालत बेहद ही खराब हो चले हैं। नोएडा में सोमवार को तीसरे दिन भी तापमान 45 डिग्री पार रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
..तो कब मिलेगी राहत?
अभी अगले दो दिनों तक दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों को 30 मई के बाद राहत मिल सकती है। IMD ने 31 मई, 1-2 जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 14:39 IST