अपडेटेड 8 October 2025 at 23:20 IST

UP: कानपुर में सड़क किनारे खड़ूी स्कूटी में जोरदार धमाका, 6 लोग घायल, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

कानपुर के मेस्टन रोड पर सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ है। हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें 2 की हालत गंभीर है।

Follow :  
×

Share


कानपुर के मेस्टन रोड पर देर शाम बड़ी घटना हुई है। यहां सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की चपेट में आने से 6 लोग बुरी झुलस गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उर्सुला अस्पताल में  भर्ती कराया गया है। अभी तक घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है,पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र की घटना है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया, "मूलगंज थाना के अंतर्गत मिश्री बाजार क्षेत्र में आज दो स्कूटी खड़ी थीं जिनमें ब्लास्ट हुआ है। यह करीब शाम 7.15 बजे की घटना है। कुल 6 लोग घायल हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। सभी का इलाज चल रहा है और सभी खतरे के बाहर हैं। हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और हम देख रहे हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है।"

कानपुर में स्कूटी में जोरदार धमाका

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिस स्कूटी में धमाका हुआ है उसे हमने ट्रेस कर लिया है और उसे चलाने वालों से भी पड़ताल की जाएगी। यह दुर्घटना है या साजिश ये बाद में ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस घायलों को अस्पताल भेज रही है और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य की जांच कर रही है। 

स्कूटी में विस्फोटक होने की संभावना-पुलिस

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,स्कूटी में रखे विस्फोटक सामग्री के कारण यह धमाका हुआ। स्कूटी में पटाखे थे या विस्फोटक, इसकी जांच फिलहाल फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही हैं। धमाके में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। जिनमें महिला भी शामिल है। दो गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं, दो मामूली से घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा है कि हर बिंदु की जांच हो रही है। धमाके के पीछे की वजह जल्द पता चल जाएगा। 
 

यह भी पढ़ें: 'पवन सिंह अब बच्चा चाहते हैं, मगर...',पति के आरोपों पर ज्योति का पलटवार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 21:31 IST