अपडेटेड 14 December 2024 at 16:06 IST

हर हिंदू को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए, तभी हमारी संख्या बढ़ेगी- डॉ. प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया से जब योगी-मोदी से दूरी के सवाल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी योगी-मोदी से कोई दूरी नहीं है हमारा तो उनसे प्यार है।

Follow :  
×

Share


Praveen Togadia | Image: PTI

Dr. Praveen Togadia: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कानपुर में लोगों को महाकुंभ में पहुंचने का निमंत्रण दिया प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि महाकुंभ मेरा संगठन लोगों को चाय पिलायेगा कंबल बाटेंगे।

8 से 10 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद करेगी। आने वाले श्रद्धालुओं के खाने-पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने की है। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे है।

योगी-मोदी से कोई दूरी नहीं है- डॉ प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया से जब योगी-मोदी से दूरी के सवाल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी योगी-मोदी से कोई दूरी नहीं है हमारा तो उनसे प्यार है। बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि केंद्र सरकार हिंसा को जरूर रोकेगी। बांग्लादेश पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने आंख टेढ़ी कर ली है। लगातार घट रहे हिंदुओं की संख्या पर कहा कि हर हिंदू तीन बच्चे पैदा करें हिंदुओं की संख्या बढ़ेगी।

सबको स्वास्थ्य, शिक्षा के बाद रोजगार यही राम मंदिर-2 है- डॉ प्रवीण तोगड़िया

राम मंदिर बनने के बाद प्रवीण तोगड़िया के नए मुद्दे के सवाल पर उन्होंने बताया कि समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मानयुक्त हिंदू ही मुद्दा है। सबको स्वास्थ्य, शिक्षा के बाद रोजगार और किसानों को फसल के उचित दाम, ये प्रवीण तोगड़िया का राम मंदिर-2 है।

इसे भी पढ़ें: ये अंगूठा काटने की बात करते हैं, कांग्रेस राज में सिखों के गले काटे गए- अनुराग ने दिया राहुल को जवाब

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 16:06 IST