अपडेटेड 18 September 2025 at 21:59 IST
Disha Patani Firing Case: रोहित गोदारा की धमकी पर ADG अमिताभ यश की दो टूक- जो यूपी में दुस्साहस करेगा वो पुलिस के हाथों मारा जाएगा
Disha Patani Firing Case, Amitabh Yash: अमिताभ यश ने रिपब्लिक भारत के संवाददाता राघवेंद्र पाण्डेय से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यूपी है यहां अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन के आड़ में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खुलेआम गोली चलने को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
Disha Patani Firing Case, Amitabh Yash: बीते 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी। इस घटना को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी। वहीं, बुधवार 17 सितंबर को यूपी STF ने इस फायरिंग की घटना में शामिल दोनों शूटरों को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इनकी पहचान अरुण और रविंद्र के रूप में की गई। एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को धमकी दी थी।
अब इस एनकाउंटर और रोहित गोदारा की धमकी पर उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के ADG और STF चीफ अमिताभ यश ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है, जो इस तरह का दुस्साहस करेगा वह पुलिस के हाथों मारा जाएगा।
यह यूपी है यहां अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - अमिताभ यश
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के ADG और STF चीफ अमिताभ यश ने कहा कि यह सब यूपी में नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है, जो इस तरह का दुस्साहस करेगा वह पुलिस के हाथों मारा जाएगा। वहीं, बड़ी बात बताते हुए अमिताभ यश ने कहा है कि रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नेटवर्क को भी यूपी एसटीएफ खंगाल रही है। गोल्डी बरार कनाडा और रोहित गोदारा पुर्तगाल में रह रहा है, इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ को है। जरूरत पड़ी तो विदेश में संपर्क किया जाएगा।
अमिताभ यश ने रिपब्लिक भारत के संवाददाता राघवेंद्र पाण्डेय से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह यूपी है यहां अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन के आड़ में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खुलेआम गोली चलने को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को क्या दी थी धमकी?
रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- ''राम राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा। भाइयों आज जो एनकाउंटर हुआ है! ये हमारे लिये जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। मैं आपको बता दूं! ये जो न्यूज चैनल वाले जो न्यूज चला रहे हैं! ये ना की ढेर हुए हैं! ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं! इन भाइयों ने धर्म के लिये अपना बलिदान दिया है! अरे कुछ तो शर्म करो! एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो! और जो सनातन के लिये लड़ाई लड़े! उसको मार दिया जाता है! ये इंसाफ है! ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं!
ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहें हैं! ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है! धर्म के लिये लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है! अगर तुम इतने सच्चे हो! तो उठाओ मुद्दा! हमारे शहीद भाइयों को दिलाओ इंसाफ! बाकी मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं! ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है! सभी देशवासी इनसे सावधान रहें! और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं! तो हमारे शहीद भाइयों के लिये! हम वो काम कर सकते हैं! जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं! और इसमें जिसका भी हाथ है! वो चाहे कितना भी पैसें वाला हो! या पावर वाला हो! वक्त लग सकता है! माफी नहीं है!"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 21:59 IST