अपडेटेड 17 September 2025 at 22:48 IST
दिशा पाटनी के घर फायरिंग का LIVE VIDEO आया सामने, बाइक सवार दो युवकों ने पहले की रेकी, फिर उतरकर रविंद्र ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
CCTV Footage: आज देर शाम यूपी एसटीएफ ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग केस में बड़ा एक्शन लिया। STF ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के दो सदस्यों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये वही बदमाश थे, जिन्होंने बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी।
- भारत
- 3 min read
CCTV Footage of shooter firing at Disha Patani's house in Bareilly: बीते 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी। इस घटना को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था। वहीं, इस फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली थी।
अब इस मामले में दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। पहली यह कि यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद में एनकाउंटर किया है। इसमें गोल्डी बरार गैंग के दोनों बदमाश ढेर कर दिए गए हैं। दूसरी खबर यह है कि बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया गया है।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज
इस सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि अपाचे बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश हथियार लिए दिशा पाटनी के घर के पास आते हैं। इस दौरान बाइक चालक हेलमेट पहना हुआ होता है, जबकि पीछे बैठा हुआ दूसरा आदमी बिना हेलमेट का हाथ में हथियार (छोटी बंदूक) लिए होता है। ये दोनों पहले घर की रेकी करते हैं। उसके बाद वापस घर के पास आकर बाइक खड़ा कर देते हैं। उसके बाद पीछे बैठा हुआ बदमाश बाइक से उतर कर दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करता है।
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि फायरिंग के दौरान गन से कैसी आग की चिंगारियां निकल रही हैं। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, CCTV फुटेज में बाइक पर पीछे जो बैठा है, वह रविंदर (रविंद्र) है जिसने दिशा पाटनी के घर पर गोलियां चलाई। खैर, आज के एनकाउंटर में रविंद्र को पुलिस ने ढेर कर दिया है।
Advertisement
रविंद्र सहित दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर
आज देर शाम यूपी एसटीएफ ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग केस में बड़ा एक्शन लिया। STF ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के दो सदस्यों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये वही बदमाश थे, जिन्होंने बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों/शूटर के नाम अरुण और रविंद्र है। रविंद्र वही है, जिसने दिशा के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। STF नोएडा यूनिट, दिल्ली की CI यूनिट से बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं।
वहीं, इस मुठभेड़ में एसआई रोहित के बाएं हाथ में गोली लगी, जबकि हेड कांस्टेबल कैलाश के दाएं हाथ की बाइसेप्स में चोट आई। यूपी एसटीएफ के दो हेड कांस्टेबल अंकुर और जय भी घायल हुए हैं।
Advertisement
आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। - सीएम योगी
दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग मामले में प्रदेश के सीएम योगी ने उनके पिता जगदीश पाटनी को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। बीते दिनों दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने रिपब्लिक भारत को बताया था कि मेरे पास मुख्यमंत्री योगी जी का फोन आया था। उन्होंने पूरी वारदात की जानकारी ली और मेरे परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने विशेष रूप से कहा कि पूरा प्रदेश आपके साथ है। आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 22:48 IST