अपडेटेड 21 April 2025 at 19:25 IST
भांजे के प्यार में कर दी सारी हदें पार, प्रेमी संग मिल रजिया ने पति को उतारा मौत के घाट, लाश को सूटकेस में भरकर लगाया ठिकाने
मृतक नौशाद दुबई में काम करता था और कुछ दिन पहले गांव आया था। पत्नी का नौशाद के भांजे से अवैध संबंध चल रहा था। नौशाद वापस आने के बाद दोनों के बीच रोड़ा बन गया था
Deoria Suitcase Murder Case : पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों के मामलों में पिछले कुछ समय से इजाफा देखने को मिला है और इसके भयंकर परिणाम सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर ठिकाने लगा रही है। ताजा मामला देवरिया से सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने आशिक भांजे के साथ मिलकर पहले अपने पति को मौत के घाट उतारा और फिर लाश को सूटकेस में भरकर ठिकान लगा दिया।
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद ऐसे मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या के बाद पति का शव नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। ऐसे ही देवरिया में भांजे के प्यार में पागल पत्नी रजिया सुल्ताना ने अपने पति नौशाद की हत्या कर सुटकेस में पैक कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का महज 6 घंटे में ही खुलासा कर कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
70 किलोमीटर दूर फेंका शव
रूह कंपा देने वाली ये वारदात मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव की है। आरोपी पत्नी रजिया सुल्ताना के अपने पति के भांजे के साथ अवैध संबंध थे। उसने अपने प्रेमी भांजे और भांजे के एक दोस्त के साथ मिलकर पहले बेरहमी से पति की हत्या की और फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर गांव से करीब 70 किलोमीटर दूर पडरी पटखौली गांव के पास एक गेहूं के खेत में फेंककर फरार हो गए।
दुबई में काम करता था नौशाद
मृतक नौशाद दुबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव वापस आया था। रजिया गांव में एक बच्ची के साथ अकेले घर रहती थी। जब नौसाद दुबई था तो रजिया को गांव के ही रहने वाले रूमान से प्यार हो गया। रूमान रिश्ते में मृतक नौशाद का भांजा है। नौशाद दुबई से वापस आया तो दोनों के बीच रोड़ा बन गया था। इसके बाद रजिया और उसके प्रेमी रूमान ने हत्या की प्लानिंग कर उसे रास्ते से हटाने की ठान ली।
अपने पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने रजिया को गिरफ्तार कर लिया है। जबकी उसका प्रेमी रूमान और उसका एक दोस्त फरार चल रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 19:22 IST