अपडेटेड 8 June 2025 at 13:46 IST
'इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह...', बकरीद पर नमाज के बाद बुजुर्ग ने गला काट खुद की दी कुर्बानी, पत्नी ने खोला भूत वाला राज
पूरे देश में शनिवार को जब मुस्लिम समाज ईद-उल-अजहा (बकरीद) की खुशियां मना रहा था, उस वक्त उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लोगों को सन्न कर दिया।
पूरे देश में शनिवार को जब मुस्लिम समाज ईद-उल-अजहा (बकरीद) की खुशियां मना रहा था, उस वक्त उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लोगों को सन्न कर दिया। यहां एक शख्स ने बकरे की जगह खुद की गर्दन काटकर अपनी 'कुर्बानी' दे दी। घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान ईसमुहम्मद अंसारी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। ईसमुहम्मद ने बकरीद की सुबह अपनी झोपड़ी में कथित रूप से बकरे की कुर्बानी में इस्तेमाल होने वाली तेजधार भुजाली से खुद का गला काट लिया। खून से लथपथ हालत में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस को मृतक के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है: "इंसान बकरे को बेटे की तरह पालता है और फिर उसे अल्लाह के नाम कुर्बान कर देता है। लेकिन मैं खुद को अल्लाह के रसूल के नाम कुर्बान कर रहा हूं। मेरी कब्र उसी खूंटे के पास बनाना जहां बकरे को बांधा जाता है।" यह लेटर अब इस घटना को और रहस्यमयी बना रहा है। पुलिस इसे सुसाइड नोट मान रही है और इसकी जांच कर रही है।
पत्नी ने उठाया भूत-प्रेत के साए का सच
मृतक की पत्नी हाजरा खातून ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके मुताबिक, ईसमुहम्मद पर 'ऊपरी साया' यानी भूत-प्रेत का असर था। हाजरा ने बताया कि उनके पति कुछ दिनों पहले ही आजमगढ़ की एक दरगाह से लौटे थे, जहां वे अक्सर तंत्र-मंत्र से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होते थे। हाजरा खातून ने बताया कि "बकरीद के दिन वह झोपड़ी में अकेले थे और कुछ पूजा जैसी चीज़ें कर रहे थे। तभी अचानक वे चीखकर गिरे। जब पहुंची तो देखा कि वो खून से लथपथ थे और पास में ही भुजाली पड़ी थी,"।
पुलिस ने क्या कहा?
एडिशनल एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन लेटर और परिजनों के बयान के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। “अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि मामला धार्मिक उन्माद का है या मानसिक बीमारी का नतीजा। हर एंगल से जांच की जा रही है।” ईसमुहम्मद की खुदकुशी की खबर फैलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक इंसान ने अपनी ही कुर्बानी दे दी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 13:46 IST