अपडेटेड 16 March 2025 at 12:30 IST

भई वाह! कानपुर में साइबर ठग ही ठगा गया, युवक ने चुंगल में फंसाकर ऐंठ लिए पैसे; फिर गिड़गिड़ाने लगा स्कैमर

कानपुर में युवक ने साइबर ठग को ही ठग लिया और उससे 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। पूरी कहानी बेहद ही दिलचस्प है कि कैसे युवक ने ठग को अपने जाल में फंसाया।

Follow :  
×

Share


कानपुर में साइबर ठगी का अनोखा मामला | Image: Freepik

गौरव त्रिवेदी

Kanpur News: डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। शातिर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब इन ठगों से इनसे ज्यादा तेज कोई मिल जाता है और तब इनकी हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में कानपुर में हुआ।

कानपुर में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने साइबर ठग को ही ठग लिया और उससे 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। पूरी कहानी बेहद ही दिलचस्प है कि कैसे युवक ने ठग को अपने जाल में फंसाया।

ठग ने CBI अफसर बनकर किया कॉल

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि कानपुर के भूपेंद्र नाम के एक युवक को साइबर ठग ने 6 मार्च को CBI अफसर बनकर फोन किया। ठग ने युवक को धमकी दी कि तुम अश्लील वीडियो देखते हो। फिर उसने युवक के 32 मॉर्फ वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो वॉट्सऐप पर भेजे। ठग ने यह भी कहा कि तुम्हारे खिलाफ लड़की ने FIR दर्ज कराई है। CBI और पुलिस तुम्हारे घर पहुंच रही है।

7 मार्च को फिर से ठग का फोन किया और फिर से पैसों की डिमांड करने लगा। भूपेंद्र को समझ आ गया था उसके पास किसी CBI अफसर नहीं, बल्कि एक साइबर ठग का फोन आया है। इसके बाद उसने ठग को ही ठगने के लिए एक कहानी बनाई। युवक ने बताया कि उसने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की, जिससे ठग से ही उसने 10 हजार रुपये ऐंठ लिए।

युवक के चुंगल में फंसा तो गिड़गिड़ाने लगा शख्स

जब ठग को पता चला कि वह भूपेंद्र के चंगुल में फंस गया है, तो वह गिड़गिड़ाने लगा और भूपेंद्र से पैसे वापस मांगने लगा। ठग ने भूपेंद्र से कहा, "तुमने मेरा ही गला काट दिया। मैंने तुम्हें बहुत बड़ी रकम दी है। तुम समझ नहीं रहे... अधिकारी मुझे हड़काता है। मेरे पैसा लौटा दो।

भूपेंद्र ने कुछ यूं कहानी बनाकर फंसाया

दरअसल, भूपेंद्र ने ठग के सामने कहानी यूं बनाई कि उसने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने घर से एक सोने की चेन चुराई थी, जो मैंने अपने दोस्त के सुनार पिता को दी थी। चेन 40 हजार में बिकेगी और वो पैसे मैं तुमको दे दूंगा। इसके बाद 8 मार्च को उसने साइबर ठग को कहा कि सुनार मुझे चेन नहीं दे रहा। चेन के बदले में पहले 3 हजार रुपए की मांग कर रहा है। मैं एक छात्र हूं और मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। मेरी मदद करिए। मुझे तीन हजार रुपए दे दो। चेन बेचने के बाद जो पैसा आएगा, वो मैं आपको दे दूंगा।

ठग भूपेंद्र की बातों में आ गया और उसने युवक को 3 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद उससे इसी तरह 500 रुपए और मंगवाए। 9 मार्च को एक बार फिर साइबर ठग ने उसे फोन किया। तब भूपेंद्र ने उसे दूसरी कहानी बताई। उसने कहा कि मैं जिस सुनार के यहां चेन बेचने गया था, उसने चेन रख ली है और बोला कि तुम नाबालिग हो। अपने मम्मी-पापा को लेकर आओ, फिर पैसे देगा। इस तरह भूपेंद्र ने ठग को उसका पिता बनकर सुनार से बात करने के लिए मना लिया। उसने ठग से अपने एक दोस्त से बात कराई। उसके कहने पर ठग ने 4,480 रुपए और ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद 10 मार्च को ठग ने फोन किया और तब युवक ने चेन पर गोल्ड लोन लेने की कहानी रची। उसने कहा कि मैं गोल्ड लोन वाली कंपनी में गया। वहां पर अपने दोस्त से ठग की बात कराई। इस पर दोस्त ने ठग को बताया कि वह चेन रखकर 1.10 लाख रुपए का लोन दिलवा देगा। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस तीन हजार रुपए लगेंगे। इस पर ठग ने मुझे 3 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। इस तरह मैंने उससे 10 हजार रुपए ले लिए। कानपुर का यह अजब-गजब मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं की एंट्री होगी बैन? BJP विधायक ने उठाई मांग, कहा- बदनाम करने के लिए…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 12:30 IST