अपडेटेड 6 July 2024 at 17:39 IST

BREAKING: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर को झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

हाथरस भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें 112 लोगों की मौत हुई थी।

Follow :  
×

Share


हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत | Image: Republic

Hathras Stampede:  हाथरस में दो जुलाई को भगदड़ मचने से 112 लोगों की मौत मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब हाथरस पुलिस सोमवार या मंगलवार को मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाएगी। हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मधुकर को गिरफ्तार किया था। हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया था कि शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए मधुकर से हाल में कुछ राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था।

हाथरस सत्संग में भगदड़ मचने के बाद देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था। मधुकर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भागने से पहले हाथरस से वेस्टर्न यूपी गया और वहां से दिल्ली पहुंचा। जांच में सामने आया की मधुकर दिल्ली में अपने साले के घर पर रुका था। फरारी के दौरान मधुकर कुछ सेवादारों के संपर्क में था। जिन लोगों ने फरारी के दौरान मधुकर की मदद की थी पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

देवप्रकाश मधुकर कौन है?  

हाथरस सत्संग में मची भगदड़ मामले में देवप्रकाश मधुकर मुख्य आरोपी है। मधुकर के वकील का दावा है कि उसने सरेंडर किया है और पुलिस का दावा है कि उसे गिरफ्तार किया है। देवप्रकाश मधुकर बाबा सूरजपाल का खास आदमी है। हादसे के बाद बाबा ने मधुकर से फोन पर बात की थी। इसने हजारों लोगों को बाबा का भक्त बनाया है। बाबा सूरजपाल का सबसे नजदीकी माना जाता और करीब 20 साल से बाबा से ताल्लुकात हैं। देवप्रकाश मधुकर सभी सत्संग का मुख्य आयोजनकर्ता होता है और पंडालों की सुरक्षा के जिम्मेदारी भी इसी पर होती है।

मधुकर से पुलिस के 15 बड़े सवाल

सवाल नंबर 1- बाबा के संपर्क में कब से हो?
सवाल नंबर 2- सत्संग में कितने लोगों के आने का अनुमान था?
सवाल नंबर 3- लोगों की संख्या का जिक्र बाबा से किया क्या?
सवाल नंबर 4- तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे? 
सवाल नंबर 5- सत्संग में भगदड़ कैसे मची?
सवाल नंबर 6- हादसे के वक्त तुम कहां थे?
सवाल नंबर 7- क्या सत्संग के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाई?
सवाल नंबर 8- सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोग लगाए गए थे?
सवाल नंबर 9- क्या सत्संग में आसामाजिक तत्व थे, तुमने उन्हें देखा?
सवाल नंबर 10- क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साजिश दिखती है?
सवाल नंबर 11- क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा रिश्ता था?
सवाल नंबर 12- बाबा भागने के बाद कहां गए, कहां छिपे और अभी कहां हैं? 
सवाल नंबर 13- हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई?
सवाल नंबर 14- तुम्हें हार्ट की बीमारी कब से है, उसकी डिटेल दिखाओ?
सवाल नंबर 15- सत्संग के समय तुम्हारे अलावा दूसरे आयोजकों की क्या भूमिका रहती है?

ये भी पढ़ें: जिस बाबा के सत्संग में गई 112 लोगों की जान, उस नारायण साकार हरि को कहां से मिलती है फंडिंग?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 17:06 IST