अपडेटेड 4 February 2025 at 08:23 IST
Mahakumb 2025: CM योगी का प्रयागराज दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 4 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 4 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंग। अपने दौरे पर वो संगम नोज, अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के भी मंगलवार को प्रयागराज में आने की उम्मीद है। सीएम योगी इनके स्वागत के मौजूद रहेंगे।
प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में अब तक करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी के दिन त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज में काफी भीड़ देखने को मिली है। लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। भगदड़ के घटना के बाद भी लोगों की उत्साह में कमी नजर नहीं आई। हालांकि, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा का जायजा लेने सीएम योगी 4 फरवरी को फिर प्रयागराज जाएंगे।
भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद सरकार और प्रशासन पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है। इसकी झलक बसंत पंचमी पर हुए अमृत स्नान पर देखने को मिला। लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने संगम नोज पर शांतिपूर्ण तरीके से पवित्र डूबकी लगाई। योगी अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक भी की थी। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए संगम घाट पहुंच रहे हैं। सीएम योगी भी आज एक बार फिर प्रयागराज दौरे पर रहेंगे।
सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
सीएम योगी के प्रयागराज दौरे को लेकर महाकुंभ 2025 के मीडिया सेंटर ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। सीएम योगी अपने दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भूटान नरेश के भी आज महाकुंभ में पवित्र डूबकी की संभावना है। सीएम योगी उनकी अगुवाई के लिए प्रयागराज में रहेंगे।
CM योगी का प्रयागराज में आज का पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे।
सीएम योगी संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
सीएम योगी डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर सेक्टर-3 का भ्रमण करेंगे।
सीएम योगी त्रिवेणी संकुल जाएंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी 3:15 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें: Today Weather: कहीं खिलेगी धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD का अलर्ट
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 08:00 IST