अपडेटेड 24 April 2025 at 12:21 IST

'बहन बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ा, बदला....',CM योगी ने कहा- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने की शुरुआत हो गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे। यहां से सीएम योगी ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी।

Follow :  
×

Share


CM Yogi met family of Shubham Dwivedi | Image: ANI

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। खूबसूरत घाटी को आतंकियों ने खून से रंग दिया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों में से एक कानपुर का नौजवान शुभम भी था। शुभम का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक आवास कानपुर पहुंचा। अपने बेटे को ताबूत में देख परिवार का सब्र का बांध टूट गया। पत्नी, मां, बहन पूरा परिवार दहाड़ मार कर रोने लगा। आज, 24 अप्रैल को शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने सीएम योगी कानपुर पहुंचे। यहां से उन्होंने आतंक के पनाहगारों का कड़ा संदेश दिया।


गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे। शुभम के आवास पहुंचकर CM योगी ने उनके परिवार के लोगों  से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बहन बेटियों के सामने उनका सिंदूर जिसने उजाड़ा उससे बदला लिया जाएगा। योगी ने कहा PM मोदी ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की शुरुआत कर दी है।

बहन बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ा ये स्वीकार नहीं-योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है।  निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।

ये अमानवीय और बर्बर कृत्य-योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहले के साथ पूरा भारत आगे बढ़ रहा है। पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए। मैंने अभी शुभम द्वीवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है।

हम इस बात के लिए भी आश्वस्त करते हैं कि जिस तरह से वहां पर उन आतंकवादियों ने कृत्य किए हैं, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी... हम और हमारी डबल इंजन की पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं... यह डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार इस प्रकार की किसी भी बर्बर और अमानवीय घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करना जानती है... जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी... "

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तानी एंबेसी में केक ले जाता दिखा शख्‍स
 

 

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 10:46 IST