अपडेटेड 26 February 2025 at 10:10 IST
'सबको मिल गया ना...', जनता दरबार में आए बच्चों से CM योगी की मुलाकात; चॉकलेट देकर पूछ ली स्कूल वाली बात- दिल जीत लेगा VIDEO
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के मौके पर जनता दरबार में माता-पिता के साथ आए बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी बांटीं।
CM Yogi met Kids at Janta Darbar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में जनसुनवाई की और माता-पिता के साथ आए बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी बांटीं।
दरअसल, गोरखनाथ मंदिर में दूर-दराज से फरियादी सीएम योगी के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं। सीएम एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अफसरों को निर्देश देते हैं। यह जनता दरबार तब से चला आ रहा है जब सूबे के सीएम योगी गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे। इसी कड़ी में यह सिलसिला अब भी जारी है।
जब सीएम ने पूछा- स्कूल जाते हो या नहीं…
आज, 26 जनवरी को सीएम योगी ने जनता दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने यहां आए बच्चों से दिलचस्प बातचीत की। उन्होंने बच्चों से उनके नाम पूछे और यह जानने की कोशिश की कि वे स्कूल जाते हैं या नहीं। बच्चों ने बताया कि वे स्कूल जाते हैं, लेकिन आज छुट्टी है क्योंकि परीक्षाएं चल रही हैं। सीएम योगी ने मजाक करते हुए कहा कि परीक्षा के दिन स्कूल नहीं जाते हैं क्या? इसके बाद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों को चॉकलेट मिल गई है या नहीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो दिल जीत लेने वाला है।
क्यों लगता है जनता दरबार?
बता दें कि सीएम योगी की मौजूदगी में जनता दरबार लगता है जहां मुखिया खड़े रहते हैं। वहीं फरियादों को सम्मान के साथ कुर्सी पर बिठाया जाता है। फरियाद लेकर आए लोगों की भारी भीड़ रहती है। इस दौरान सीएम खुद एक-एक कर हर फरियादी के पास जाते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं। साथ ही उन्हें न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते हैं। बताया जाता है कि कभी-कभी फरियादियों की संख्या हजारों में भी पहुंच जाती है। जनता दर्शन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं के बारे में जानना और उनका निस्तारण करना है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 10:10 IST