अपडेटेड 14 August 2025 at 08:18 IST
'भारतीय इतिहास में 14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, एक त्रासदी है', CM योगी का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संदेश
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने एक खास संदेश दिया है। उन्होंने 14 अगस्त की तारीख को एक त्रासदी बताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस साल भी आज, 14 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को विभाजन की त्रासदी के बारे में जानकारी देना है। सरकार के संस्कृति विभाग को इसका जिम्मा मिला है। आयोजनों में अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक खास संदेश भी दिया है।
योगी सरकार ने भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्योछावर करने वालों की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया है। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक खास संदेश दिया है।
14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, एक त्रासदी है-योगी
सीएम योगी ने अपने X हैंडल पर देश विभादन के समय का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, भारतीय इतिहास में 14 अगस्त मात्र एक तारीख नहीं, एक त्रासदी है। आज ही के दिन, संकीर्ण मजहबी कट्टरता और नफरत की नीतियों ने भारत माता को बांटने का षड्यंत्र रचा, जिसकी परिणति दंगों, निर्दोषों की हत्याओं और तड़पती मनुष्यता के रूप में सामने आई।
सीएम योगी ने आगे लिखा, भारत विभाजन की इस अमानवीय वेदना के अवसर पर हम उन सभी असंख्य विस्थापितों, बलिदानियों और अनाम पीड़ितों को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और यह संकल्प करते हैं कि वह पीड़ा फिर किसी पीढ़ी को न झेलनी पड़े। वह पीड़ा हमारी स्मृति है और हमारी सीख भी है।
कब से मनाया जाता है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस?
बता दें कि पहली बार साल 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से हर साल 14 अगस्त को पूरे देश में यह राष्ट्रीय स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों के प्राण न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 08:18 IST