अपडेटेड 20 September 2025 at 14:54 IST
'मारीच की तरह घुसा था, पुलिस की गोली ने छलनी कर दिया', दिशा पाटनी फायरिंग मामले में CM योगी की दहाड़; बोले- यूपी में बहन-बेटियां...
सीएम योगी ने अपराधियों को एक बार फिर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी ने हिम्मत दिखाई तो कठोर सजा भुगतनी पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा ही कड़ा रूख रहता है। अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस जिस तरह से कार्रवाई करती है, उसे लेकर कई बार सीएम योगी को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। मगर वो अपने फैसले पर अडिग रहते हैं। एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार फिर अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है।
यूपी में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। बरेली में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं है। नारी सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है और इनकी सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस बडे़ से बड़े एक्शन लेगी।
मारीच की तरह घुसा था अपराधी-योगी
सीएम योगी ने कहा, 'आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था। वो संभवतः मारीच की तरह घुसा था,लेकिन जब पुलिस की गोली से घायल हुआ तो चिल्लाने लगा कि गलती से उत्तर प्रदेश आ गया। यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया। यूपी में आज बहन और बेटियां सुरक्षित है, क्योंकि नारी सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता है'।
महिला सुरक्षा पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं-योगी
महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, "जो भी कानून तोड़ेगा या महिला सम्मान और स्वावलंबन में बाधा डालेगा, उसे कठोर सजा भुगतनी पड़ेगी। बता दें कि दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया। शुक्रवार को मामले में शामिल पांचवें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू की गिरफ्तारी हुई। बरेली पुलिस के एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी ने कहा दोबारा यूपी नहीं आऊंगा
वहीं, मुठभेड़ के बाद रामनिवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल अवस्था में वो गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा है। वो दर्द में तड़पता हुआ ये भी कह रहा है कि अब दोबारा कभी UP नहीं आएगा। आरोपी कहता है, "दोबारा कभी UP नहीं आएंगे सर, कभी नहीं आएंगे बाबा जी की पुलिस के आगे।"
दिशा पाटनी के घर क्या हुआ था?
बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली बार 11 सितंबर और दूसरी बार 12 सितंबर को फायरिंग हुईं। 12 सितंबर की सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर करीब 9 राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग की ओर से इसकी जिम्मेदारी ली गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 14:47 IST