अपडेटेड 24 January 2026 at 17:19 IST

'नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से भारत के विकास इंजन में बदल दिया', UP दिवस पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को UP दिवस के मौके लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसमें सेमीकंडक्टर, रक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश हुआ है।

Follow :  
×

Share


CM YOGI | Image: X- @myogiadityanath

Uttar Pradesh Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी दिवस के मौके लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य ‘बीमारू’ (BIMARU) से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। CM योगी ने राज्य की अपार क्षमता, संघर्षों और नीतिगत उपेक्षा से मुक्त होने की यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि बेहतर लॉ एंड ऑर्डर, पारदर्शी शासन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कारण यूपी में बदलाव आया है।

X पर पोस्ट कर दी बधाई

CM योगी ने अपने X पोस्ट में लोगों को यूपी दिवस की बधाई दी और कहा, ‘हमारे असीम संभावनाओं वाले राज्य ने आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ दिया है और एक बीमारू राज्य से भारत के विकास के ग्रोथ इंजन में बदल गया है।'

उन्होंने कहा, ‘यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसमें सेमीकंडक्टर, रक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश हुआ है।’ इसके अलावा अयोध्या की गरिमा, काशी की शाश्वत चेतना, ब्रज धाम की भक्ति और प्रयागराज की समरसता ने भारत के सांस्कृतिक जागरण को एक नई दिशा दी है।

‘प्रदेश की योजनाओं से जीवन स्तर में सुधार हुआ है..’: CM योगी

पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे एक्सप्रेसवे ने कनेक्टिविटी में सुधार किया है, जबकि मेट्रो विस्तार और नए हवाई अड्डों ने शहरी परिवहन और पर्यटन को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना जैसी पहलों से 60 लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं, जो स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देती हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और समाजवादी पेंशन योजना जैसी पहलों ने जीवन स्तर में सुधार किया है, जिससे लोगों का जीवन आसान हुआ है।

‘अयोध्या, काशी वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र’

CM योगी ने आगे कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गए हैं, जो यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं। हमारा प्रदेश संस्कृति, साहित्य, संगीत और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। उन्होंने भारत के सांस्कृतिक जागरण को आगे बढ़ाने का श्रेय अयोध्या, काशी और ब्रज धाम को दिया।

उन्होंने कहा, ‘अयोध्या की गरिमा, काशी की शाश्वत चेतना, ब्रज धाम की भक्ति और प्रयागराज की समरसता ने भारत के सांस्कृतिक जागरण को एक नई दिशा दी है।’

यूपी में बदलाव का श्रेय ‘डबल-इंजन’ सरकार

यूपी में डबल-इंजन सरकार की कई प्रमुख पहलों ने बदलाव लाया है। अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, जिससे GSDP 2017 में ₹12.75 लाख करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹27.5 लाख करोड़ हो गया। निर्यात ₹86,000 करोड़ से बढ़कर ₹2 लाख करोड़ से अधिक हो गया, और राज्य में 96 लाख MSME यूनिट्स हैं। 

CAG रिपोर्ट 2025 के अनुसार, UP ने ₹37,000 करोड़ का रेवेन्यू सरप्लस दर्ज किया, जिससे यह टॉप राज्यों में शामिल हो गया। 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, मेडिकल कॉलेजों की संख्या 12 से बढ़कर 80 हो गई, और 10 नए राज्य विश्वविद्यालय और 21 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए। MSME प्रमोशन, श्रम सुधार, और ODOP योजना जैसी पहलों ने रोजगार को बढ़ावा दिया और महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी बढ़ी है। 

CM योगी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में UP रेवेन्यू घाटे से सरप्लस में आ गया है, और हर पहलू में बदलाव आया है। उन्होंने "विकसित प्रदेश" के संकल्प को फिर से दोहराने का आह्वान किया।

PM मोदी ने भी दी बधाई

PM मोदी ने राज्य के 76वें स्थापना दिवस पर बधाई दी, और उत्तर प्रदेश के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने भारतीय संस्कृति और विरासत में अमूल्य योगदान दिया है, और UP के BIMARU से एक ‘अनुकरणीय राज्य’ में बदलने की सराहना की। PM ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति देश के विकास को गतिशील बनाए रखने में बहुत मूल्यवान साबित होगी।

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समारोह में भाग लिया और CM योगी ने उनका स्वागत किया। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है, और योगीजी ने यूपी को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। 15 अगस्त, 2047 को जब देश की आजादी की सदी मनाई जाएगी, तब यूपी विकसित बनेगा। यह भारत का अहम राज्य है, और हम आज इस संकल्प को दोहराते हैं। यूपी भारत की धड़कन और आत्मा है, और देश के विकास का इंजन भी बन रहा है।

ये भी पढ़ें:  America Tarrif: भारत के लिए जल्‍द आ सकता है अमेरिका से गुड न्‍यूज? 25% टैरिफ कम कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दावोस से us वित्त मंत्री ने दे दिया हिंट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 17:08 IST