अपडेटेड 17 February 2025 at 11:56 IST
'PM मोदी के नेतृत्व में बदला माहौल, पहली बार देश की आस्था को सम्मान', CM योगी बोले- हम दुनिया को करा रहे ताकत का एहसास
सीएम योगी सोमवार को लखनऊ में आयोजित युवा उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की आस्था को सम्मान मिला है।
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में एक माहौल खड़ा हुआ है। पहली बार देश की आस्था को सम्मान पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला हुआ है। महाकुंभ के आयोजन के बीच सीएम योगी ने कहा कि भारत की आस्था को अगर पहले सम्मान दिया गया होता तो भारत किन ऊंचाइयों को हासिल कर लेता। उन्होंने कहा कि अब उन सभी स्थलों को मान्यता मिली है, जिनके लिए भारत भारत के रूप में जाना जाता है।
सीएम योगी सोमवार को लखनऊ में आयोजित युवा उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां कार्यक्रम में संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी तीनों ऐसे स्थल हैं जहां देश और दुनिया से आए लोग आस्था को व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हम लोग भारत की आस्था को दुनिया के सामने दिखाकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं।
अयोध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की गिनती चुनौतीपूर्ण- CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या जाने का मौका मिला था। 500 सालों का अंधकार समाप्त हुआ। रामलला फिर से विराजमान हैं। अयोध्या में टोटल श्रद्धालु जो अब तक आए हैं उसकी गिनती कर पाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तो वहां श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख 35 हजार और 2024 में श्रद्धालुओं की संख्या को हम देखें तो उससे भी कहीं अधिक 14 से 15 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या धाम में आए हैं। अयोध्या में जो पब्लिक कंट्रीब्यूशन मिला है, उसको देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि काशी में भी काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले श्रद्धालुओं की संख्या काफी काम थी, जो की अब काफी बढ़ गई है। दो दिन पहले काशी में था तो काशीवासियों ने कहा कि हमने ऐसे भीड़ कभी नहीं देखी, जो पिछले डेढ़ महीने से देख रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश दुनिया से लोग आ रहे हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 11:56 IST