अपडेटेड 26 April 2025 at 13:42 IST

BIG BREAKING: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...CM योगी का पाकिस्‍तान को खुला चैलेंज, बोले- भारत में आतंकवादी की जगह नहीं

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍याथ ने लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तान को खुला चैलेंज दे दिया।

Follow :  
×

Share


छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...CM योगी का पाकिस्‍तान को खुला चैलेंज, बोले- भारत में आतंकवादी की जगह नहीं | Image: CM Yogi - X

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍याथ ने लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तान को खुला चैलेंज दे दिया। सीएम योगी ने कहा, भारत में आतंकवाद के लिए अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और शुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है, गरीब कल्याण पर आधारित है। अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो जीरो टॉलरेंस के निति के तहत जिस भाषा में समझेगा उस भाषा में जवाब देने के लिए नया भारत तैयार है। ये नया भारत है, किसी भी दुश्‍मन को छोड़ेगा नहीं।  

सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश माफिया मुख्त है, आज यंहा के युवा को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। पहली रैपिड रेल यंहा पर चलती है। मेट्रो का संचालन हो रहा है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। किसान का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी बचेगी। समाधान का रास्ता निकलेगा। ये जनता का पैसा है इसका सदुपयोग होना चाहिए। उन्‍होंने लखीमपुर को सौगात देने की बात कहते हुए कहा कि एयरपोर्ट सिर्फ लखनऊ में क्यों लखीमपुरखीरी में भी होना चाहिए। उन्‍होंने आगे कहा, जो विकास विरोधी हैं, महिला विरोधी हैं, युवा विरोधी हैं, जब इनको शासन मिला था तब किसानों ने आत्महत्या की थी। युवकों ने पलायन किया था। अब बेटी भी सुरक्षित है, व्यापारी भी सुरक्षित है और किसान आत्महत्या नहीं करता। विपक्ष हताश है निराश है इसलिए अब जाती ने नाम पर समाज को बांट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान से मिल रही जान से मारने की धमकी, एपी सिंह ने बताया सचिन का प्‍लान

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 13:42 IST