अपडेटेड 7 August 2025 at 13:48 IST
आज बेटी और व्यापारी भी सुरक्षित हैं, अब केवल दंगाई सुरक्षित नहीं है; UP प्रगति की ओर उछाल मार रहा- संभल में CM योगी का बड़ा बयान
CM Yogi Adityanath in Sambhal: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में हमने लोगों को दंगाइयों से लड़ने की नई ताकत दी। जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया और धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया, उनको इसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
CM Yogi Adityanath in Sambhal: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (7 अगस्त) संभल दौरे पर रहे। यहां उन्होंने 546.25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान वे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते नजर आए। सीएम योगी ने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश में बेटी से लेकर व्यापारी तक सभी सुरक्षित है। अब यहां केवल दंगाई असुरक्षित हैं।
पिछली सरकार में अराजकता थी- CM योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभल से सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में अराजकता थी। तब न व्यापारी सुरक्षित थे और न ही बेटी सुरक्षित थी, लेकिन अब जनता सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने यह भी कहा कि दंगाइयों के ऊपर अब महाकाल का वास्तविक असर दिखाई पड़ रहा है। अब दंगाई दुर्गति हो रही है। संभल और उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर उछाल मार रहा है।
‘संभल के साथ पाप करने वालों को सजा मिलेगी’
सीएम योगी ने अपने भाषण में संभल को हिंदू आस्था का प्रतीक बताया और विदेशी आक्रांताओं से लेकर कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए कहा, "संभल के साथ पाप करने वालों को उनके पापों की कड़ी सजा मिलेगी।" मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में हमने लोगों को दंगाइयों से लड़ने की नई ताकत दी। जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया और धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया, उनको इसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि संभल में कभी 68 तीर्थ, 19 पावन कूप और परिक्रमा मार्ग थे। विदेशी बर्बर आक्रांताओं ने यहां हमारे तीर्थों को अपवित्र और नष्ट करने का काम किया। कूपों और तीर्थों पर कब्जा किया गया। 24 और 84 कोस परिक्रमा मार्ग को बाधित किया। एक सत्य को छिपाने का कुत्सित प्रयास हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अन्याय को ‘कुत्सित चेष्टा’ बताते हुए कहा कि सरकार इन 68 तीर्थों और 19 कूपों के पुनरोद्धार की जिम्मेदारी उठाएगी।
सीएम योगी ने यहां रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बस में फ्री सफर की मिलने वाली सुविधा को लेकर कहा कि रक्षाबंधन पर हमारी बहनें बस में एक सहयात्री के साथ फ्री में सफर कर सकती हैं। उनसे तीन दिन तक कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के 'प्रेशर पॉलिटिक्स' की निकली हवा, PM मोदी की दो टूक, कहा- किसानों के हित के साथ भारत नहीं करेगा समझौता
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 13:48 IST