अपडेटेड 21 February 2025 at 16:05 IST
UP: 'अवैध लाउडस्पीकर, रोहिंग्या और...', महाशिवरात्रि-रमजान-होली से पहले CM योगी ने क्या बड़े फैसले लिए? जिससे मच गई खलबली
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की शिकायतें कई इलाकों से मिली हैं। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर और अवैध घुसपैठियों को लेकर सख्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को छूट दे दी है कि राज्य में अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की पहचान करो और कार्रवाई करो। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर भी फिर से टाइट एक्शन ले लिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली रात अधिकारियों को बुलाया। अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार शामिल हुए। बैठक में जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर के शीर्ष अधिकारी भी रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कह दिया है कि उपायों को लागू करने की जिम्मेदारी थाना स्तर पर तय की जाए, ताकि इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
रोहिंग्याओं को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश
अधिकारियों के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सड़क पर रेहड़ी-पटरी वालों को यातायात में बाधा डालने या सड़क पर जाम लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उसके अलावा अवैध टैक्सी स्टैंड को तत्काल हटाया जाए, ताकि वाहनों की आवाजाही के लिए सड़कें साफ रहें।
लाउडस्पीकर की शिकायतों को लेकर सख्त CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की शिकायतें कई इलाकों से मिल रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थलों के परिसर से आगे नहीं जानी चाहिए। यदि उल्लंघन होता है, तो नोटिस जारी करें और उन्हें हटाने के लिए कॉर्डिनेशन करें। अगर गैर-अनुपालन जारी रहता है तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करें।
त्योहारों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए
आने वाले समय में महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, नवरात्रि और रामनवमी जैसे त्योहार पड़ने वाले हैं। इन आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अलग-अलग स्थानों पर जुलूस, मेले और तमाम तरह के समारोह होंगे। त्योहारी उत्साह और बड़ी भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। इसलिए हमें विशेष रूप से सतर्क और सावधान रहना होगा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 16:05 IST