अपडेटेड 15 January 2026 at 16:30 IST
'और क्या चाहिए बताओ...', CM योगी के कान में फुसफुसाकर बच्चे ने की ऐसी फरमाइश, हंसी पर काबू नहीं रख पाए मुख्यमंत्री; ठहाकों से गूंजा मंदिर परिसर
बच्चों के प्रति सीएम योगी का प्रेम जाहिर है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने बच्चों को दुलार किया। उन्होंने एक बच्चे पर लाड़ लुटाते हुए पूछा कि उसे क्या चाहिए। बच्चे ने उनके कान में फुसफुसाकर कुछ ऐसी फरमाइश कर दी कि खुद मुख्यमंत्री भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए।
CM Yogi: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तड़के गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से खिचड़ी चढ़ाई। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से भेंट की। इस दौरान परिजनों के साथ आए एक बच्चे संग सीएम की बातचीत का वीडियो सामने आया है। बच्चे ने उनके कान में कुछ ऐसा फुसफुसाया की खुद मुख्यमंत्री भी हंसने पर मजबूर हो गए।
दरअसल, सीएम योगी पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं से मिल रहे थे। इसी बीच एक नन्हे से बच्चे पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने उसे अपने पास बुलाया। बच्चे को मुख्यमंत्री ने खूब दुलारा। इसके बाद उन्होंने बड़े ही प्यार से पूछा कि क्या चाहिए? पहले तो बच्चा शांत रहा। इसके बाद उन्होंने बड़े ही प्यार से कई दफा और पूछा। उसने सीएम योगी के कान में फुसफुसाकर जो कहा, उसे सुन श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी की भी हंसी छूट गई।
मुझे चिप्स चाहिए- बच्चे की CM से फरमाइश
मासूम बच्चे ने मुख्यमंत्री के कान में धीरे से कुछ कहा, जिसे पहले तो वो समझ नहीं पाए। बच्चे ने फिर चिप्स की फरमाइश की। बच्चे की बात समझते ही सीएम योगी ठहाके लगाकर हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने तुरंत चिप्स मंगवाकर बच्चे को दिया। सीएम योगी और नन्हे से बच्चे का यह दिल जीत लेने वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
'लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई'
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धर्म स्थलों में जाकर पूजा कर रहे हैं। गोरखपुर में लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गोरखनाथ जी को अपनी खिचड़ी चढ़ाई। लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई और ये सिलसिला जारी है।
मकर संक्रांति महत्वपूर्ण पर्व- सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि मकर संक्रांति भारत के पर्व और त्योहारों की परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु कतारों में लगकर अपनी खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। मुझे भी गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 16:30 IST