अपडेटेड 15 January 2026 at 10:42 IST
I-PAC छापेमारी मामले में सुनवाई से पहले ED ने दायर की नई याचिका, DGP राजीव कुमार को सस्पेंड करने की मांग की
ED petition in Supreme Court: I-PAC छापेमारी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले ईडी ने फिर अदालत का रुख करते हुए नई याचिका दायर की है, जिसमें डीजीपी और कई अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की गई।
- भारत
- 3 min read

Mamata Banerjee vs TMC: पश्चिम बंगाल में ईडी vs ममता पर महासंग्राम जारी है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने एक राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को निलंबित करने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अपनी याचिका में ED ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
ED ने नई अर्जी आज, 15 जनवरी को I-PAC छापेमारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले दर्ज की है। कोर्ट में आज सुनवाई ईडी की उस याचिका पर होनी है, जिसमें उसने I-PAC कार्यालय और प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी में बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हस्तक्षेप करने और जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया।
सुप्रीम कोर्ट में ईडी की नई अर्जी
सुनवाई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई अर्जी दी है। इसमें पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को सस्पेंड करने की मांग की गई है। अपनी याचिका में ED ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, उन पर एजेंसी की जांच के दौरान दुर्व्यवहार और सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि वह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और केंद्रीय गृह मंत्रालय को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दें।
Advertisement
कलकत्ता हाईकोर्ट में हुई थी सुनवाई
इससे पहले I-PAC रेड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई थी। ईडी ने कहा था कि ममता बनर्जी ने पुलिस की मदद से छापेमारी में एजेंसी की कब्जे में मौजूद संवेदनशील दस्तावेज अपने पास ले लिए। हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका की सुनवाई स्थगित कर दी और टीएमसी की एक याचिका को खारिज भी किया, जिसमें उसने अपने डेटा की सुरक्षा मांगी थी।
दरअसल, पूरा मामला 8 जनवरी का है, जब कोयला घोटाले की जांच के तहत ईडी की टीम ने कई जगह छापे मारे। इसी सिलसिले में आई-पैक और प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर भी रेड पड़ी। जैसे ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को छापेमारी की सूचना मिली, वो तुरंत I-PAC कार्यालय पहुंचीं। वो इस दौरान छापेमारी के बीच से ही कुछ दस्तावेज अपने साथ लेकर निकल गई।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 10:42 IST