अपडेटेड 29 September 2025 at 07:07 IST
'फोन उठाओ, आपको मम्मी की कसम...', चंद्रशेखर ने रोहिणी घावरी को दी मरने की धमकी, प्राइवेट व्हाट्सएप चैट हुई वायरल
रोहिणी घावरी द्वारा शेयर किए गए चैट स्क्रीनशॉट्स ने एक बार फिर चंद्रशेखर आजाद और उनके बीच के विवाद को सुर्खियों में ला दिया है। चंद्रशेखर कहते हैं कि अगर फोन नहीं उठाया, तो मेरा मरा हुआ मुंह देखोगी, लेकिन घावरी को रिप्लाई नहीं करती।
Chandrashekhar Azad Controversy : सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद छाया हुआ है, जिसमें नागिना से सांसद और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी शामिल हैं। रोहिणी ने चंद्रशेखर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें शादी का वादा करके धोखा देना और रिश्ते का फायदा उठाकर छोड़ देना जैसे आरोप शामिल है। अब रोहिणी ने X पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। दावा है कि ये चैट रोहिणी घावरी और चंद्रशेखर के बीच हुई।
डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर आरोप लगाया है कि सांसद बनने से पहले उन्होंने रोहिणी को एक आदर्श साथी बताया था, लेकिन सफलता मिलते ही रिश्ता तोड़ दिया। रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “सांसद बनने से पहले रोहिणी जैसा साथी किस्मत वालों को मिलता है। सांसद बनने के बाद कौन रोहिणी मैं नहीं जानता। लोग अपनी दो कोड़ी की सफलता के लिए किसी का पूरा जीवन बर्बाद कर देते है और सुकून से जीते है। अगर कानून इसे सजा नहीं देगा, तो मैं दूंगी यह वादा है मेरा।”
इस पोस्ट के साथ रोहिणी ने चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें चंद्रशेखर कथित तौर पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। चैट में चंद्रशेखर लिखते हैं कि वे गुस्से में कही गई बातों के लिए माफी चाहते हैं, रोहिणी के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें किस्मत वाला साथी बताते हैं। वे कहते हैं, "आप के जैसा साथी किस्मत वाले को मिलता है... बुरा यह है कि मैं बचपन से ही बदनसीब हूं। माफी चाहता हूं मैं अब इस ग्रुप का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा।" चैट के आखिर में चंद्रशेखर ग्रुप छोड़ते हुए "जय भीम आपको" लिखते हैं। रोहिणी का दावा है कि यह चैट उनके रिश्ते के टूटने की कहानी बयां करती है।
मरने की धमकी, कसमें और भावुक अपील
रोहिणी घावरी द्वारा शेयर किए गए चैट स्क्रीनशॉट्स ने एक बार फिर चंद्रशेखर आजाद और उनके बीच के विवाद को सुर्खियों में ला दिया है। इन चैट्स में चंद्रशेखर की ओर से बार-बार कॉल्स और मैसेजेस दिखाई देते हैं, जो बात करने की जिद और हताशा को दर्शाते हैं। चंद्रशेखर आजाद के नाम से आए मैसेजेस में वो बार-बार 2 मिनट बात करने की अपील कर रहे हैं। वो यहां तक कहते हैं कि अगर फोन नहीं उठाया, तो मेरा मरा हुआ मुंह देखोगी, लेकिन घावरी को रिप्लाई नहीं करती हैं।
चैट का एक हिस्सा और ज्यादा भावुक है, जहां चंद्रशेखर घर पर हुई बात का जिक्र करते हैं, घावरी को बच्चे की तरह न करने की सलाह देते हैं और मां की कसम देकर फोन उठाने की अपील करते हैं। यह चैट हताशा और दबाव को स्पष्ट रूप से दिखाती है। हालांकि, ये चैट कब की रोहिणी घावरी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
'अब मैं शादी नहीं करेंगी'
रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन यह बात उनसे छिपाई गई। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने उन्हें इस्तेमाल किया और राजनीतिक सफलता के लिए छोड़ दिया। रोहिणी ने यह भी कहा कि वे अब शादी नहीं करेंगी और इस मामले में न्याय के लिए लड़ेंगी। उन्होंने चंद्रशेखर की प्राइवेट वीडियो और चैट लीक कीं, जिसमें सांसद कथित तौर पर शराब पीते नजर आ रहे हैं। रोहिणी ने धमकी भी दी और कहा कि अगर पुलिस FIR दर्ज नहीं करती तो वे खुद न्याय करेंगी।
चंद्रशेखर आजाद का पक्ष
चंद्रशेखर आजाद ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रोहिणी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। चंद्रशेखर ने दावा किया कि यह एक साजिश है और रोहिणी BJP के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रोहिणी ने उनकी प्राइवेट चैट और वीडियो लीक करके नैतिकता का उल्लंघन किया है। सांसद के समर्थकों का कहना है कि रोहिणी शुरू से ही चंद्रशेखर को ट्रैप करने की कोशिश कर रही थीं, क्योंकि वे हर बातचीत का स्क्रीनशॉट रख रही थीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 16:33 IST