अपडेटेड 19 June 2025 at 13:16 IST
UP: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से बरामद हुआ कैश, नैनी सेंट्रल जेल में है बंद
नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से कैश बरामद किया गया है।
नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से कैश बरामद किया गया है। इस मामले में जेल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है और ड्यूटी पर तैनात महिला डिप्टी जेलर कांति देवी, वार्डन संजय द्विवेदी को प्रथम दृष्टि दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि अतिक अहमद का बेटा अली कई सालों से नैनी जेल में बंद है। उससे मिलने कोई नहीं आता। कभी-कभी उसके वकील उससे मुलाकात करने आते हैं। ऐसे में उसके पास कैश आया कहां से? इस सवाल ने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक डीआईजी जेल ने मंगलवार को अली की बैरक में अचानक रेड डाला। अली के बैरक की तलाशी ली गई तो हजारों रुपए उसके पास से बरामद हुए। जांच में प्रथम दृष्ट या दोषी पाए जाने पर बीते बुधवार की रात डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि अली से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। उसके पास नगदी कैसे पहुंची यह जांच का विषय है, जिस पर जांच की जा रही है।
अली ने बमबाज गुड्डू को बताया था गद्दार
माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड की पहली बरसी से पहले पुलिस ने जेल में बंद अतीक के बेटे अली से पूछताछ की थी। तब अली ने कहा था कि गुड्डू मुस्लिम गद्दार है। उसकी तरह कई और भी गद्दार हैं। अली ने दावा किया था कि चाचा अशरफ यही बात बताने वाले थे, लेकिन उनका कत्ल कर दिया गया था। अली अहमद के बयान से अब गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी और उसके भरोसे को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई है।
उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू फरार चल रहा है। दरअसल, 24 फरवरी 2023 की शाम धूमनगंज के जयंतीपुर में उमेश पाल और उनके दो गनर की गोली, बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी।
15 अप्रैल 2023 को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
15 अप्रैल 2023 की रात तबियत खराब होने पर पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जांच कराने के लिए काल्विन अस्पताल पहुंची थी। गेट नंबर दो के बाहर पुलिस की जीप से उतरने के बाद अतीक व अशरफ मीडियाकर्मियों से बातचीत करने लगे। इसी बीच अशरफ ने कहा कि मेन बात यह है कि गुड्डू....तभी उसकी और अतीक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से ही हत्यारोपित बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी और कासगंज के अरुण मौर्या को दबोच लिया था। वर्तमान समय में तीन अभियुक्त चित्रकूट जेल में बंद हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 13:13 IST