अपडेटेड 12 February 2025 at 22:47 IST
बरेली में ठेकेदार की हत्या के मामले में सात कुलियों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
बरेली में बस अड्डे पर कुली द्वारा पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों पर हमला करके एक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात कुलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
UP: बरेली में बस अड्डे पर कुली द्वारा पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों पर हमला करके एक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात कुलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक आरोपी कुली को घटना के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार रात को पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों पर एक कुली ने गोलीबारी कर दी जिससे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई घायल है।
बारादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार के पिता की और से नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, इसरार, सुनील और नन्हें समेत अन्य कुली के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191 (2) (दंगा करना) 191 (3) (गैर कानूनी सभा में हिंसा करना), 103 (1) (जानबूझकर किसी की हत्या करना), 109 (हत्या का प्रयास) समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पांडेय ने बताया कि नौबत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार की रात को पुलिस ने बताया था कि ठेकेदारों तथा कुलियों के बीच पार्सल दरों को लेकर जारी विवाद के कारण यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में अनुज पांडे (32) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अतुल पांडे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि कुली नौबत यादव को बस अड्डे के पास तैनात यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि नौबत ने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात कबूल की है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 22:47 IST