अपडेटेड 11 January 2026 at 12:08 IST

CCTV Kidnapping: बुलंदशहर में 4 साल की बच्ची को किडनैप कर ले गई बुर्के वाली महिला, CCTV की मदद से पुलिस ने ऐसे बचाया

Bulandshahr Kidnapping CCTV: यूपी के बुलंदशहर में 4 साल की बच्ची का अपहरण करने वाली महिला को पकड़ा गया है। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिली। जानें किस तरह यूपी पुलिस ने बच्ची को सकुशल बचाया।

Follow :  
×

Share


Bulandshahr Kidnapping CCTV : यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 4 साल की मासूम बच्ची को एक बुर्के वाली महिला ने बहला फुसलाकर बच्ची को किडनैप कर लिया। लेकिन गनीमत रही कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जब महिला बच्ची को लेकर गली की तरफ जाती है, तो वहां लगे एक कैमरे में सब कैद हो गया।

बच्ची का नाम नंदिनी है, जो बदायूं के एक भिक्षुक पिंटू की बेटी है। घटना डिबाई इलाके की बताई जा रही है, जहां बच्ची नंदिनी अपनी मां के साथ बाजार आई थी, उसी दौरान आरोपी महिला ने बच्ची को नए कपड़े दिलाने का बहाना बनाया और अपने साथ ले गई। इसके बाद बच्ची के परिवार ने पुलिस को सूचना दी।

80 पुलिसकर्मियों ने तुरंत खंगाले CCTV  

पुलिस को जैसे ही अपहरण की सूचना मिली, डिबाई के सर्कल ऑफिसर प्रखर पाण्डेय ने 'ऑपरेशन मुस्कान' शुरू कर दिया। इस अभियान में 80 पुलिसकर्मियों की 8 टीमें लगाई गईं। टीमों ने दर्जनों CCTV फुटेज खंगाली और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस बच्ची को बचाने में कामयाब रही। आरोपी महिला का नाम कहकशा बताया जा रहा है, जो डिबाई की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बच्ची को नहीं पहुंचा नुकसान 

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं, परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस घटना में बच्चों को सुरक्षित बचाने में बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे CCTV कैमरों की भूमिका अहम रही। लेकिन छोटे बच्चों के माता-पिता को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील करती है। ताकी तुरंत कार्रवाई की जा सके। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ जारी है, उससे अपहरण के पीछे का मकसद पूछने की कोशिश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रेप केस में विधायक ममकूटाथिल गिरफ्तार, कांग्रेस से निष्कासन के बाद एक्शन

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 12:08 IST