अपडेटेड 20 January 2026 at 09:14 IST

UP: बुलंदशहर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार; मेरठ के डॉक्टर समते 3 लोगों की मौत

बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में छपरावत के पास नेशनल हाईवे-334 पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


बुलंदशहर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में छपरावत के पास नेशनल हाईवे-334 पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में मेरठ के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की परखच्चे उड़ गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हादसा सोमवार रात गुलावठी थाना क्षेत्र के छपरावत गांव के पास हुआ। क्रेटा कार में सवार होकर सभी मेरठ की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई। चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराते हुए सीधे ट्रक में जा घुसी। कार और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परखच्चे उड़ गए।

हादसे में डॉक्टर, PSO समेत एक की मौत

हादसे में डॉ आशुतोष पुनिया, मेरठ के एक हॉस्पिटल के मालिक के बेटे अंकित त्यागी और PSO महेश की मौत हो गई। मृतकों में मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर निवासी डॉक्टर आशुतोष पुनिया (35 वर्ष), पुत्र सीएम सिंह पुनिया, द्रोण हॉस्पिटल के मालिक के पुत्र अंकित त्यागी (37 वर्ष), पीएसओ महेश कुमार (55 वर्ष), पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम जसनावली खुर्द, थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर शामिल हैं।

बुलंदशहर से मेरठ लौट रहे थे सभी

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों व्यक्ति बुलंदशहर से किसी निजी काम से लौट रहे थे। मौके पर पहुंचे राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ भास्कर मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। डॉ. आशुतोष पुनिया की पत्नी डॉ. शालिनी ने बताया कि उनके पति एक निजी काम से बुलंदशहर गए थे और अंकित त्यागी, पीएसओ महेश के साथ क्रेटा कार से लौट रहे थे। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य वजह बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: BJP के 'नबीन युग' का आज होगा आगाज, कार्यभार संभालेंगे नितिन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 09:14 IST