अपडेटेड 8 April 2025 at 21:04 IST

Sambhal: हिंसा से पहले जामा मस्जिद के सदर जफर और बर्क के बीच 3 बार हुई थी बातचीत!, जब SIT ने पूछा सवाल तो फंस गए सपा सांसद?

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए आज मामले में आरोपी नंबर एक और संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से थाने में पूछताछ की।

Follow :  
×

Share


Member of Parliament Ziaur Rahman Barq | Image: PTI/ANI

Sambhal: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए आज मामले में आरोपी नंबर एक और संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से थाने में पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा सांसद SIT के कई सवालों के जवाब देने में अटक गए। मसलन, 23 नवंबर को सांसद और जफर की बातचीत हुई थी जो 3 बार हुई थी और उस बातचीत में क्या-क्या हुआ था?

सूत्रों के मुताबिक सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने SIT को बताया कि उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि 24 फरवरी को सर्वे होना है जबकि एक दिन पहले रात में उनकी जफर से बातचीत हुई थी और जफर को सर्वे की सारी जानकारी थी। सांसद से जब 23 नवंबर की उनकी बातचीत पर सवाल किए गए तो उसमें सांसद जिया सही जवाब नहीं पाए, क्योंकि पुलिस ने साइंटिफिक सबूतों के आधार पर कई सवाल पूछे थे, जिनमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क बचते नजर आए।

SIT ने सांसद से सोशल मीडिया ग्रुप की जानकारी मांगी

पुलिस की मानें तो संभल हिंसा के समय कई वॉट्सएप ग्रुप बनाए गए थे जिसमें सांसद के भी जुड़े होने की जानकारी मिली है। इनसे संबंधित सवाल किए गए। SIT ने सांसद से सोशल मीडिया ग्रुप की जानकारी मांगी है जिसे वो जल्द देंगे। कई चीजें रिकवर करनी है जिसे जल्द रिकवर किया जाएगा।

संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क से हुई पूछताछ

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस पूछताछ के बाद कहा जो बात हुई वो नहीं बता सकता, वो जांच का हिस्सा है। जो नोटिस दिया गया था, उसके तहत आया हूं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। जो भी सहयोग मेरी तरफ से होना था, मैं जांच में पहुंचा, जो उन्होंने सवाल किए थे, मुझे उम्मीद है, तमाम सवालों के जवाब दे चुका हूं। उम्मीद है, अब ऐसी दोबारा नौबत ना आए। मैं इसलिए गया ताकि पुलिस-प्रशासन को ये ना लगे कि मैं जांच को टाल रहा हूं। मेरे साथ वकील भी गए थे, ताकि मैं उनकी कानूनी मदद ले सकूं।

संभल सांसद के नाम से बनाया गया था  व्हाट्सएप ग्रुप

सूत्र बताते हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम संभल सांसद है, ग्रुप की फोटो में कार्यकर्ताओ के बीच संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क खड़े हैं। कई गिरफ्तार आरोपियों के फोन में भी इस नाम का ग्रुप था। ग्रुप में text और फोटो मेसेज के जरिए लोगों को इक्कठा करने की बात की गई। पुलिस ने संभल हिंसा मामले में बर्क को आरोपी नंबर एक बनाया है।

इसे भी पढ़ें: Sambhal: WhatsApp ग्रुप का नाम संभल सांसद, DP में जियाउर्रहमान की फोटो, सपा MP बर्क से तीन घंटे पूछताछ में खुला राज?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 21:04 IST