अपडेटेड 8 April 2025 at 17:41 IST
Sambhal: WhatsApp ग्रुप का नाम संभल सांसद, DP में जियाउर्रहमान की फोटो, सपा MP बर्क से तीन घंटे पूछताछ में खुला राज?
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। इसी सिलसिले में आज संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से थाने में पूछताछ की
- भारत
- 3 min read

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है। इसी सिलसिले में आज संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से थाने में पूछताछ की गई। जियाउर्रहमान बर्क को SIT ने पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद सपा सासंद SIT के सामने पेश हुए। सपा सांसद से करीब तीन घंटे पूछताछ हुई।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस पूछताछ के बाद कहा जो बात हुई वो नहीं बता सकता, वो जांच का हिस्सा है। जो नोटिस दिया गया था, उसके तहत आया हूं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। जो भी सहयोग मेरी तरफ से होना था, मैं जांच में पहुंचा, जो उन्होंने सवाल किए थे, मुझे उम्मीद है, तमाम सवालों के जवाब दे चुका हूं। उम्मीद है, अब ऐसी दोबारा नौबत ना आए। मैं इसलिए गया ताकि पुलिस-प्रशासन को ये ना लगे कि मैं जांच को टाल रहा हूं। मेरे साथ वकील भी गए थे, ताकि मैं उनकी कानूनी मदद ले सकूं।
संभल हिंसा में बर्क से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, SIT ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क से व्हाट्सएप ग्रुप में बारे में पूछताछ की। ग्रुप की DP में जियाउर्रहमान की फोटो लगी है। ग्रुप में जुम्मे की नमाज के दौरान शाही जामा मस्जिद में बड़ी मात्रा में भीड़ इक्कठे होने को कहा गया था। 21 और 22 नवंबर को संभल सांसद ग्रुप में कई पोस्ट किए गए थे। इसी सिलसिले में बर्क से पूछताछ की गई।
Advertisement
संभल सांसद के नाम से बनाया गया था व्हाट्सएप ग्रुप
सूत्र बताते हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम संभल सांसद है, ग्रुप की फोटो में कार्यकर्ताओ के बीच संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क खड़े हैं। कई गिरफ्तार आरोपियों के फोन में भी इस नाम का ग्रुप था। ग्रुप में text और फोटो मेसेज के जरिए लोगों को इक्कठा करने की बात की गई। पुलिस ने संभल हिंसा मामले में बर्क को आरोपी नंबर एक बनाया है।
Advertisement
इन्वेस्टिगेशन के बिंदुओं के आधार पर बर्क से पूछताछ
पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि आज सांसद बर्क को बुलाया गया था, नोटिस दिया गया था उसकी के आधार पर वो आज आए थे। इन्वेस्टिगेशन के बिंदु थे उस बिंदु के आधार पर पूछताछ की, उन्होंने उनका जवाब दिया जो सवालों के जवाब मिले हो पार्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन है। इन्वेस्टिगेशन में अन्य चीज आएगी तो हम दोबारा बात करेंगे, प्रॉपर चीज रिटर्न में रिकॉर्ड है। विश्लेषण का कोई बिंदु आता है तो तब देखा जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 16:27 IST