अपडेटेड 2 October 2025 at 17:38 IST
UP : बरेली में जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी पेट्रोलिंग
UP News : बरेली में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने जुमे की नमाज से पहले अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है। यह कदम शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले लिया गया है, ताकि जिले की कानून-व्यवस्था बनी रहे।
जुमे की नमाज से पहले बरेली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। गुरुवार को संवेदनशील इलाकों में बरेली पुलिस की महिला अधिकारियों ने भी फ्लैग मार्च किया। बरेली एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।
कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?
पिछले शुक्रवार को शहर में हुए बवाल के बाद यह दूसरी बार है जब इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। यह आदेश 2 अक्टूबर की शाम 3 बजे से लागू होकर 4 अक्तूबर, 2025 को शाम 3 बजे तक लागू रहेगा। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला अफवाहों और सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं को रोकने के लिए लिया गया है, जो हाल ही में हुई हिंसा का कारण बनी थीं। बरेली में पहले भी धार्मिक आयोजनों के दौरान तनाव की स्थिति देखी गई है, जिसके चलते सतर्कता बरती जा रही है।
पहले से हाई अलर्ट
प्रशासन के इस फैसले का मकसद सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों को फैलने से रोकना है। बरेली में जुमे की नमाज के बाद हंगामे की आशंका के चलते प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट, डाटा सर्विस, SMS सेवाएं और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद की हैं। बीते जुमे को सोशल मीडिया के जरिए नमाज के बाद भीड़ जमा की गई थी और हिंसा भड़क गई थी। इस बार पुलिस-प्रशासन अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता और पहले से हाई अलर्ट है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 17:19 IST