अपडेटेड 3 October 2025 at 16:48 IST
Bareilly Violence: बरेली में जुमे की नमाज पर पसरा सन्नाटा, मस्जिद में गिने चुने नजर आए नमाजी; ड्रोन से रखी जा रही उपद्रवियों पर निगरानी
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया । शहर में तनाव को देखते हुए करीब 8,000 पुलिसकर्मियों की तैनात की गई। मगर मस्जिदों में गिने चुने नमाजी ही पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले शुक्रवार, 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। आज जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पूरे बरेली को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और चप्पे पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। जमीन से लेकर आसमान तक से उपद्रवियों की निगरानी की गई। वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज पर मस्जिदों में सन्नाटा नजर आए। किने चुने नमाजी ही मस्जिद पहुंचे।
बरेली में 26 सितंबर को 'आई लव मोहम्मद' को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया । शहर में तनाव को देखते हुए करीब 8,000 पुलिसकर्मियों की तैनात की गई। पूरे बरेली को पांच सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी एक-एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) को सौंपी गई। नमाज से पहले मस्जिद के सामने फ्लैग मार्च किया गया, जहां दंगे हुआ था।
अभेद किले में तब्दील हुआ बरेली
ACP आशुतोष कुमार सिंह ने कहा, शहर में किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं है। सबकुछ शांतिपूर्ण है। हर जगह पुलिस तैनात है। नमाज से पहले शहर में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। 13 सर्किल ऑफिसर (सीओ), 700 दारोगा, 2,500 सिपाही और अन्य जिलों से बुलाई गई पुलिस फोर्स शामिल है, जो चौराहों और मस्जिदों के आसपास तैनात हैं।शुक्रवार सुबह नौ बजे से ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई।
जमीन से लेकर आसमान तक से निगरानी
वहीं, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, "आज जुमे की नमाज है और नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से हमने पूरे शहर को सूपर जोन, जोन और सेक्टर में बांट रखा है। सभी जगहों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। बाहर से भी फोर्स आई हुई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। हम सभी लोगों से संवाद कायम किए हुए हैं। धर्मगुरुओं ने अपील भी की है कि लोग नमाज पढ़ें और फिर सीधे अपने घर चले जाएं।"
जुमे की नमाज पर मस्जिदों में पसरा सन्नाटा
जिस मस्जिद से पिछले शुक्रवार को दंगे की शुरुआत हुई थी, उस मस्जिद में आज सन्नाटा पसरा था। मस्जिद में आज केवल 10 से 20 की संख्या में ही नमाजी पहुंचे थे। आज, 3 अक्टूबर को ज्यादातर नमाजियों ने मस्जिद से दूरी बनाई थी, लोगों ने घरों पर ही नमाज अदा किया। वहीं, सतर्कता के तौर पर पूरे बरेली में गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक (48 घंटे) इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया, वाट्सएप ग्रुप्स समेत किसी भी सोशल मीडिया के जरिये अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने वाले संदेश ना भेज सके इसे लेकर ये फैसला लिया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 16:33 IST